उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में युवती की मौत का मामला : पुलिस की मारपीट में घायल युवती अब खबरे से बाहर, इलाज जारी - चंदौली में युवती की मौत का मामला

चंदौली में रविवार को पुलिस की दबिश के बाद एक युवती की मौत हो गई थी, एक अन्य युवती घायल हो गई थी. घटना में घायल एक युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

चंदौली में युवती की मौत का मामला
चंदौली में युवती की मौत का मामला

By

Published : May 3, 2022, 9:48 PM IST

चंदौली :कथित तौर पर पुलिस की पिटाई से हुई गुड़िया की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को पुलिस की दबिश के बाद एक युवती की मौत हो गई थी, एक अन्य युवती घायल हो गई थी. आरोप है कि पुलिस ने दबिश के दौरान दोनों युवतियो के साथ मारपीट की थी.

मारपीट में गुड़िया की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे पंखे से लटकाकर भाग गए थे. वहीं दूसरी युवती गुंजा मारपीट में घायल हो गई थी. घटना के बाद घायल युवती को इलाज के लिए सोमवार की रात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मामला तूल पकड़ने पर डीएम ने कोतवाल को सस्पेंड करने के साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों के खिलाफ सैयदराजा थाने में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था और जांच के आदेश दिए थे.

फिलहाल पीड़िता का पुलिस की सुरक्षा के बीच इलाज चल रहा है. अब उसकी हालत में पहले से सुधार हुआ है. इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. संजय कुमार बताया कि पहले से उसका स्वास्थ्य बेहतर हुआ है. युवती का पेट दर्द और इंजरी की शिकायत के बाद इलाज शुरू किया गया था, युवती का इलाज चल रहा है.

इसे पढ़ें- चंदौली : बेटी को न्याय दिलाने के लिए पिता ने शुरू किया अनशन, पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details