चंदौलीः जिले में काम मांगने आई एक युवती से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. पीड़ित ने हॉस्पिटल संचालक समेत 4 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दिया है.
चलती कार में महापाप: नौकरी का लालच देकर युवती से गैंगरेप, पुलिस की थ्योरी पर उठे सवाल! - चंदौली में युवती से गैंगरेप
चंदौली में काम मांगने आई एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. युवती ने हॉस्पिटल संचालक समेत 4 लोगों पर नशीला पदार्थ खिलाकर चलती कार में गैंगरेप का आरोप लगाया है.
दरअसल पीड़ित का आरोप है कि डॉक्टर रोशन यादव का शख्स बिहार में एक क्लिनिक चलाता है. उसने रविवार की दोपहर नौकरी दिलाने के नाम पर युवती को बुलाया और कार में बैठा लिया. कार में पहले से ही तीन युवक बैठे थे. युवकों ने युवती को नशीला पदार्थ खिलाया और नशे की हालत में चलती कार में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. जिसके बाद सदर कोतवाली क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव के पास युवती को हाईवे किनारे छोड़कर फरार हो गए. नशे की हालत में बदहवास युवती को देख ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- ये कैसे दोस्त ! पहले मारा, फिर जलाया और हड्डियों को गड्ढे में दफना दिया
हालांकि इस बाबत पुलिस की कहानी पीड़ित की जुबानी से कुछ अलग है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने बताया कि वह आर्केस्ट्रा डांसर है. जिसकी बिहार यात्रा के दौरान एक युवक से मुलाकात हुई. जो कि सासाराम में हॉस्पिटल चलाता है. जिससे हॉस्पिटल में काम को लेकर बात हुई थी. इसी क्रम में रविवार को युवती को अपने साथ ले गया. जहां रोशन के अलावा अन्य लोग भी बैठे थे. इस दौरान गौतम ने शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित की तहरीर पर दुष्कर्म समेत कई सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है. लेकिन पुलिस ने इसे गैंगरेप जैसी घटना से साफ इंकार किया है. जिसके बाद पुलिस की थ्योरी पर अब सवाल उठने लगे हैं.