चंदौली: बबुरी थाना क्षेत्र के अकोढवा गांव की रहने वाली एक किशोरी की संदिग्ध हालात में सोनभद्र के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सुकृत पुलिस ने घर वालों से सम्पर्क कर सूचना दी. सूचना पर पहुंचे परिजन शव को घर ले आए और स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार कर दिया. सोमवार को सोशल मीडिया पर मामले को तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गईं. मामला तूल पकड़ता देख पुलिस में परिजनों को थाने पर बुलाया. हालांकि पूछताछ के बाद परिजन चले गए.
बदहवास हालत में मिली किशोरी
बताया जा रहा है कि बबुरी के अकोढवा गाव निवासी कमलेश मौर्य की छोटी बेटी डाली (16) शनिवार की सुबह घर वालो से बैंक जाने की बात कह कर अपने साइकिल से निकली थी. घंटों बीतने के बाद भी घर न लौटने पर परिवार के लोग डाली को ढूंढने लगे. शाम होने तक बेटी के न मिलने पर परिजन थक हार कर घर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि लगभग 9 बजे रात को सुकृत से एक पुलिसकर्मी का फोन आया. उन्होने बताया कि आप की बेटी डाली सुकृत में एक सड़क के किनारे बदहवासी की हालत में उल्टी करते हुए पाई गई है, जिसे संयुक्त जिला चिकित्सालय सोनभद्र में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही आनन-फानन में परिजन सोनभद्र के लिए निकल गए.