चंदौली :सैयदराजा के मनराजपुर में कथित तौर पर पुलिस की पिटाई से हुई युवती की मौत के मामले में सियासत जारी है. गुरुवार को सपा नेता शालिनी यादव पीड़ितों के घर उनसे मुलाकात करने पहुंचीं. सपा नेता ने पीड़िता गुंजा व उसके परिजनों से मुलाकात कर हाल-चाल लिया.
मुलाकात के दौरान सपा नेता ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को गैर कानूनी बताया. इस मामले पर उन्होंने मजिस्ट्रेट स्तर पर जांच कराने की मांग की.
सपा नेता शालिनी यादव ने कहा कि जो घटना हुई है, वह बेहद असंवेदनशील है और महिला कानून का खुला उल्लंघन है. पुलिस ने दबिश के दौरान घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट की है. सैयदराजा पुलिस दर्जनों की संख्या में वहां पहुंचकर मारपीट करती है. जो, कि बेहद संवेदनशील है.