चंदौली: जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में कक्षा सात की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया है. छात्रा का शव फंदे से लटकता हुआ मिला. मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी और सीओ सदर ने मामले के बाबत जानकारी ली, जिसके बाद पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
जानिए पूरा मामला
संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला छात्रा का शव - फंदे से लटकता मिला छात्रा का शव
यूपी के चंदौली जिले में कक्षा सात की छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लखमीपुर निवासी सीता अपने पुत्र रवि और नातिन स्नेहा के साथ रहती थी. नानी के अनुसार स्नेहा बचपन से ही उनके पास थी. स्नेहा के मां और पिता अंबेडकर नगर रहते हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार को वे और उनका बेटा किसी काम से बाहर चले गये. इस दौरान स्नेहा घर पर अकेली थी. जब वे वापस लौटकर आये तो देखा कि दरवाजा भीतर से बंद है. काफी खटखटाने के बाद भी भीतर से कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद सभी लोग पड़ोस की छत के रास्ते अपनी छत पर पहुंचे तो देखा कि स्नेहा छत में लगे ग्रिल के सहारे फंदे पर लटकी हुई है. यह देख पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया.
एडिशनल एसपी दयाराम और सीओ सदर ने भी मौके पर जाकर मृतका की नानी और आसपास के लोगों से पूछताछ की. इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. वहीं पुलिस नानी और मामा के मोबाइल को जब्त कर घटना के पीछे के कारणों को खंगालने में जुट गई है.