चंदौलीः मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में एक युवती बदहवास हाल में मिली. जानकारी होते ही मुगलसराय और रामनगर थाने की पुलिस पहुंच गई. युवती ने तीन युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का अरोप लगाया. बताया कि बीते 28 अगस्त को ही युवकों ने उसका अपहरण कर लिया. कई दिनों तक एक कमरे में बंधक बनाकर रखा और उसके साथ दुष्कर्म करते रहे. मंगलवार की रात उसे सड़क पर छोड़कर भाग गए. पुलिस ने युवती को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके बाद कबीरचौरा अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद मिर्जापुर के जमालपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.
बुधवार की सुबह एक व्यक्ति ने पीआरवी को बदहवास हालत में एक युवती के सड़क किनारे पड़े होने की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पीआरवी ने उस लड़की को उपचार के लिए एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर वाराणसी में एडमिट कराया गया. जहां होश आने पर जमालपुर थाना क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि 28 सितम्बर को उसके घर के पास के ही तीन युवकों ने उसका अपहरण कर लिया था. उसे एक कमरे में बंद रखा था. इस दौरान तीनों ने उसके साथ बलात्कार किया. जिसके बाद किसी जंगल में छोड़कर भाग गए. जहां से वह घर की तरफ जा रही थी कि, अचानक बेहोश हो गई.