उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गया जंक्शन पर गार्डर लॉन्चिंग का काम खत्म, जल्द पूरा होगा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य - पीडीडीयू रेल मंडल

पीडीडीयू रेल मंडल के अति महत्वपूर्ण गया जंक्शन पर यात्रियों के एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने जाने में सुविधा हेतु नए फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. डीआरएम ने बताया की जल्द ही निर्माण कार्य को पूरा कराया जाएगा.

गया जंक्शन पर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य
गया जंक्शन पर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य

By

Published : May 10, 2021, 5:17 PM IST

चंदौली: डीआरएम राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के विकास एवं उन्नयन हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है. मंडल के अति महत्वपूर्ण गया जंक्शन पर यात्रियों के एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने जाने के लिए नए फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है.

अभी तक गया जंक्शन पर फुट ओवरब्रिज के निर्माण हेतु गार्डर लॉन्चिंग का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया गया है. फुटओवर ब्रिज निर्माण के लिए गार्डर के कुल 5 स्पैन लॉन्च किए गए हैं.

  • स्पैन संख्या 01- बाहर से प्लेटफार्म संख्या 1 तक : लगभग 32.50 मीटर लंबा
  • स्पैन संख्या 02- प्लेटफार्म संख्या एक से 2-3 तक : लगभग 24.80 मीटर लंबा
  • स्पैन संख्या 03- प्लेटफार्म संख्या 2-3 से 4-5 तक : लगभग 26.80 मीटर लंबा
  • स्पैन संख्या 04- प्लेटफार्म संख्या 4-5 से 6-7 तक : लगभग 19.60 मीटर लंब
  • स्पैन संख्या 05- प्लेटफार्म संख्या 6-7 से डेल्हा छोर तक : लगभग 18.40 मीटर लंबा

इस संबंध में डीआरएम राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि ट्रेनों के सतत परिचालन से फुट ओवर ब्रिज का काम लगातार नहीं हो सकता है. क्योंकि इस काम के लिए क्रेनों का इस्तेमाल होता है, इसलिए ट्रेनों के परिचालन के समय सीमा को ध्यान में रखते हुए काम जारी है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details