चंदौली: डीआरएम राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के विकास एवं उन्नयन हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है. मंडल के अति महत्वपूर्ण गया जंक्शन पर यात्रियों के एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने जाने के लिए नए फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है.
अभी तक गया जंक्शन पर फुट ओवरब्रिज के निर्माण हेतु गार्डर लॉन्चिंग का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया गया है. फुटओवर ब्रिज निर्माण के लिए गार्डर के कुल 5 स्पैन लॉन्च किए गए हैं.
- स्पैन संख्या 01- बाहर से प्लेटफार्म संख्या 1 तक : लगभग 32.50 मीटर लंबा
- स्पैन संख्या 02- प्लेटफार्म संख्या एक से 2-3 तक : लगभग 24.80 मीटर लंबा
- स्पैन संख्या 03- प्लेटफार्म संख्या 2-3 से 4-5 तक : लगभग 26.80 मीटर लंबा
- स्पैन संख्या 04- प्लेटफार्म संख्या 4-5 से 6-7 तक : लगभग 19.60 मीटर लंब
- स्पैन संख्या 05- प्लेटफार्म संख्या 6-7 से डेल्हा छोर तक : लगभग 18.40 मीटर लंबा