उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घंटघाट स्नान गृह पर दबंगों का कब्जा, नगर पालिका चेयरमैन को सौंपा गया पत्र

चंदौली में घंटघाट स्नान गृह के जमीन पर दबंगों के कब्जा को हटाने के लिए राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष ने नगर पालिका चेयरमैन संतोष खरवार को पत्र सौंपा है. मामले में संतोष खरवार ने होली के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

होली बाद होगी कार्रवाई
होली बाद होगी कार्रवाई

By

Published : Mar 29, 2021, 12:37 PM IST

चंदौली:शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर नगर पालिका परिषद पहुंचा. उन्होंने चेयरमैन संतोष खरवार को अपनी मांगों से संबंधित पत्रक सौंपा. चेयरमैन ने भी अपनी गलती को स्वीकारते हुए मामले में होली के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

तीन साल से है जमीन पर कब्जा

दरसअल, नगर पालिका क्षेत्र के वॉर्ड नंबर-2 शाहकूटी में पालिका परिषद द्वारा घंटघाट स्नान गृह पर बनवाया गया है. कुछ दबंगों ने बीते 3 साल से इस पर कब्जा कर रखा है. दबंग लोगों को पितरों के आस्था कर्मकांड पूजा नहीं करने दे रहे हैं. राष्ट्रीय लोक दल के नगर अध्यक्ष ने बताया कि मृत्यु के बाद हिंदू रीति रिवाज से मां गंगा के किनारे दाह संस्कार के दूसरे दिन प्रातः पीपल वृक्ष के नीचे घंटा बांधा जाता है. लोग उसी स्थान पर घंट व पीपल ब्रिज पर आत्मा की शांति के लिए जल अर्पण करते हैं.

चेयरमैन ने कार्रवाई की बात कही

आरोप लगाया कि दबंगों द्वारा भूमि कब्जा के नियत से पीपल वृक्ष को काटकर तेजाब केमिकल डालकर सुखवा दिया गया है. नगर पालिका प्रशासन को भी कई बार इसकी शिकायत की गई है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके तहत आज चेयरमैन को पत्रक सौंपा गया. मामले में चेयरमैन संतोष खरवार ने बताया कि गलती हमारी है, कई बार भागवत नारायण चौरसिया ने नगर पालिका को अवगत कराया, लेकिन किन्हीं कारणों से अभी तक कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने होली के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details