चंदौलीःकेंद्र सरकार के सफलतापूर्वक 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गरीब कल्याण सम्मेलन के अंतर्गत पीएम व सीएम का विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका सजीव प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र सहित समस्त विकास खंडों में किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय ने भी हिस्सा लिया. संवाद कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार के 8 साल की तारीफ करते हुए कहा कि गरीब कल्याण, सुशासन और सेवा ही सरकार का मूलमंत्र है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद की सबसे अच्छी सरकार हमारी है. जिसमें प्रदेश की योगी सरकार की भी खास उपलब्धि और योगदान रहा है.
8 Years of Modi Government: आजादी के बाद की सबसे अच्छी मोदी सरकारः महेंद्र पांडेय - Chief Minister Yogi Adityanath
केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर पीएम व सीएम ने चंदौली में वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय भी मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि आजादी के बाद की सबसे अच्छी मोदी सरकार है.
![8 Years of Modi Government: आजादी के बाद की सबसे अच्छी मोदी सरकारः महेंद्र पांडेय गरीब कल्याण सम्मेलन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15437647-578-15437647-1654006638866.jpg)
इसे भी पढ़ें-बजट भाषण में मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर खूब चलाए व्यंग्य बाण, अखिलेश यादव ने भी ली चुटकी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी शिमला से किसान सम्मान निधि की 11वीं इस डीपीटी के माध्यम से पूरे देश में भेजा है. जो किसानों को उनके कृषि संबंधी कामों में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शानदार 8 साल के कार्यकाल में हर योजनाओं का लाभ आकांक्षी चंदौली समेत पूरे देश को मिला है. राज्यसभा चुनाव के सवाल पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश और देश के सभी राज्यसभा प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के पास पर्याप्त मतदाता हैं. वही वाराणसी की ज्ञानवापी मामले पर पूछे गए सवाल को सीधे तौर पर टाल दिया.