उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: सूचना विभाग ने लगाई गंगा यात्रा की प्रदर्शनी

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले समेत कई जिलों में गंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया. गंगा यात्रा के संबंधित जानकारी के लिए सूचना विभाग की तरफ से प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें लोगों से गंगा को अविरल और निर्मल गंगा बनाने में योगदान की बात कही गई.

गंगा यात्रा प्रदर्शनी
गंगा यात्रा प्रदर्शनी

By

Published : Jan 27, 2020, 2:12 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 2:25 PM IST

चंदौली: केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार गंगा की निर्मलता और अविरलता को लेकर संजीदा है. इसी क्रम में प्रदेश के कई जिलों में एक साथ गंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया, जो पूर्वांचल में बलिया और पश्चिमी यूपी के बिजनौर से शुरू हुई. इसी क्रम में गंगा यात्रा संबंधित जानकारी के लिए सूचना विभाग की तरफ से प्रदर्शनी लगाई गई है.

जानकारी देते संवाददाता.
  • गंगा यात्रा प्रदेश के 28 जिलों, 21 नगर निकायों, 1,038 ग्राम पंचायतों से होते हुए 1,358 किमी में पूरी होगी.
  • जिले में गंगा यात्रा से जुड़ी प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल ने किया.
  • प्रभारी मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
  • इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को गंगा को अविरल और निर्मल गंगा बनाने में योगदान मिलेगा.
  • इस प्रदर्शनी में केंद्र और प्रदेश सरकार से जुड़ी तमाम योजनाओं और विकास योजनाओं को दर्शाया गया है.
  • सरकार की मंशा है की तटवर्ती गांवों तक विकास की योजनाओं को पहुंचाया जा सके.
Last Updated : Jan 27, 2020, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details