उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी का झांसा देकर पैसा ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड गिरफ्तार - जाली नियुक्ति पत्र

चंदौली में पुलिस ने जिले में नौकरी के नाम पर पैसे ऐंठने वाले गिरोह के मास्टरमांइड को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर रही है.

etv bharat
गिरोह का मास्टरमाइंड

By

Published : Jul 6, 2022, 7:16 PM IST

चंदौली:सदर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मझवार रेलवे स्टेशन के समीप एक जालसाज को गिरफ्तार किया. उसके पास से भारतीय खाद्य निगम का कूटरचित नियुक्ति पत्र मिला. वह विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से पैसे ऐंठता था. जालसाजों का पूरा गिरोह जिले में सक्रिय है.


पुलिस नगर में संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग कर रही थी. इसी बीच राकेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि पिपरी गांव निवासी विनोद कुमार सागर ने उसे नौकरी दिलाने के लिए चंदौली-मंझवार स्टेशन के समीप बुलाया है. वह इस समय चंदौली में ही मौजूद है. राजेश ने पुलिस को बताया कि जालसाज ने भारतीय खाद्य निगम में नौकरी दिलाने के लिए बुलाया है. इस पर एसआई सहिपाल यादव टीम के साथ मझवार रेलवे स्टेशन पहुंचे और जालसाज को मौके से गिरफ्तार कर लिया.


जालसाज को कोतवाली लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका पूरा गिरोह सक्रिय है. गिरोह में उसके अलावा रामपाल, अमर सिह , सुनीता वर्मा भी हैं. आरोपी ने बताया कि उसके गिरोह के सदस्य भारतीय खाद्य निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से पांच लाख से 10 लाख रुपये कर वूसलते हैं. उन्हें जाली नियुक्ति पत्र देकर ठगी करते हैं. यह काम पिछले कई सालों से करते आ रहे हैं. अब तक कई युवाओं को अपना शिकार बना चुके हैं. जालसाज द्वारा बताए दो बैंक एकाउंट की जांच कराई गई तो 2020 से 2022 तक कुल 27 लाख रुपये की जमा-निकासी की गई थी.


यह भी पढ़ें:फर्जी दस्तावेज तैयार करके फाइनेंस कंपनी को चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जालसाज की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है. पूरे गिरोह का पता लगाया जा रहा है. अन्य साथियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details