चंदौली:केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय बुधवार को चंदौली दौरे पर रहे. उन्होंने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित गांधी संकल्प पदयात्रा का शुभारम्भ किया. मुगलसराय विधानसभा में इस यात्रा ने दुल्हीपुर से होते हुए दर्जनों गांवों का भ्रमण किया और इसका अंतिम पड़ाव अमोघपुर रहा. कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए महेंद्र पांडेय ने गांधी परिवार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने गांधी के नाम को भुनाया, लेकिन उनके आदर्शों को भूल गई.
गांधी परिवार नेहरू को छोड़ गांधी के नाम को चलाया, लेकिन आदर्शों को भूल गई: डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय - चंदौली के ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के चंदौली के सासंद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय बुधवार को चंदौली दौरे पर रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ गांधी के नाम का उपयोग किया है.
गांधी का फायदा उठाती है कांग्रेस
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री और चंदौली के सांसद महेंद्रनाथ पांडेय मुगलसराय विधानसभा में आयोजित गांधी संकल्प पद यात्रा कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि फिरोज गांधी से शादी के बाद नेहरू को भूल गांधी के नाम का उपयोग किया. यहीं नहीं गांधी परिवार ने गांधी का टाइटल तो चलाया, लेकिन उनके विचारों को छोड़ दिया. मोदी सरकार ने गांधी जी के विचारों को आगे बढ़ाया है. देश की जनता ने मोदी और गांधी के विचारों का समर्थन किया और लोकसभा में पिछली 282 सीटों के बाद इस लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीताकर भेजा है.
अपने संसदीय क्षेत्र में पत्रकारों से बात करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के राफेल पूजा पर विपक्ष की ओर से उठाए गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष के पास सवाल उठाने की अक्ल का प्रतिशत कम हो गया है. भारत सदियों से सांस्कृतिक परंपराओं का देश रहा है और दशहरे पर अपने अस्त्र पूजन की परम्परा रही है. राफेल विश्व सर्वश्रेष्ठ मारक क्षमता का हथियार है और विजयदशमी पर उन्होंने श्रेष्ठ बहादुरी का काम किया है. इस दौरान उन्होंने यूपी की 11 सीटों पर होने वाले उपचुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा शत-प्रतिशत सीटों पर चुनाव जीतेगी.