उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली में फल विक्रेता को गोली मारने वाले दो युवक गिरफ्तार - अवैध असलहा व खोखा बरामद

चन्दौली में फल विक्रेता को गोली मारने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
फल विक्रेता को गोली मारने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने अवैध असलहा बरामद के साथ गिरफ्तार कर लिया

By

Published : Jul 17, 2022, 8:11 PM IST

चन्दौलीःसदर कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बीते दिनों नवहीं चौराहे पर फल विक्रेता नीरज को गोली मारने के मामले में फरार दोनों आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिया गया है. दोनों को जेल भेज दिया गया.

दरअसल, कुछ दिनों पहले नवहीं चौराहे पर फल खरीदकर पैसे न देने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. जिसके बाद अगले दिन 14 जुलाई की देर शाम युवकों ने नवहीं पुलिया पर फल की दुकान लगाने वाले नीरज कुमार को गोली मार दी थी. गोली फल विक्रेता के कमर को छूते हुए निकल गई. उसकी जान बच गई. इस मामले नवहीं गांव निवासी गोलू सिंह को ग्रामीणों ने तत्काल पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था.


यह भी पढ़ें-पूर्व प्रधान की मां का शव फंदे से लटका मिला, हत्या का आरोप

वहीं पीड़ित की तहरीर पर दो नमजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस की जांच में पता चला कि गोलू के साथ सिद्धार्थ और अनुराग भी घटना में शामिल थे. इसके बाद पुलिस दोनों को पकड़ने में जुट गई. रविवार को सिद्धार्थ सिंह और अनुराग सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने नवीन मंडी के समीप झाड़ियों से अवैध असलहा व खोखा बरामद कर लिया ह.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details