चंदौली.जिले का माटीगांव स्थित प्राचीन भांडेश्वरनाथ शिव मंदिर परिसर में पौराणिक सभ्यता के अवशेष मिले हैं. यहां पुरातत्व विभाग की ओर से उत्खनन कराया जा रहा है. इस दौरान कई पुरातन खंडित मूर्तियां मिलीं. खुदाई में मिलीं मूर्तियों और अन्य अवशेषों की फोटोग्राफी भी कराई गई है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि गांव में तीन हजार वर्ष पहले भी एक विकसित मानव सभ्यता थी जिसके अब प्रमाण मिल रहे हैं. खोदाई में मिले अवशेष इसकी प्रमाणिकता को सिद्ध कर रहे हैं.
पुरातात्विक दल के निदेशक डॉ. विनय कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से उत्खनन किया जा रहा है. खोदाई के दौरान सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिर का प्रमाण मिला है. खंडित मूर्ति सहित अन्य वस्तुएं तीन हजार से भी अधिक वर्ष पुरानी सभ्यता के प्रमाण हैं. इन मूर्तियों को एकत्रकर उसकी फोटोग्राफी कराई जा रही है. मौके पर शोध छात्र परमजीत पटेल, राघव साहनी, शिव शंकर प्रजापति, उत्खनन कर्मी रामानंद, संजीव, लालता प्रसाद उपस्थित रहे.