चंदौलीःबीएचयू पुरातत्व विभाग की टीम द्वारा माटीगांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में खुदाई सोमवार को भी जारी रही. सोमवार को बीएचयू पुरातत्व विभाग की टीम द्वारा पश्चिम दिशा की ओर ट्रेंच का विस्तार किया गया. इसके परिणाम स्वरूप उत्तर दिशा में स्थित पंचरथ प्रकार के मंदिर के समरूप पश्चिमोत्तर दिशा में आयताकार अथवा वर्गाकार मंदिर की संरचना प्राप्त हुई है.
वहीं पूर्व में प्राप्त वृत्ताकार शिवालय के सफाई के दौरान शिवालय के गर्भगृह में सुरखी चुने से निर्मित फर्श और गर्भ गृह में स्थित अरघे के पश्चिम दिशा में चतुर्भुज विष्णु की खंडित प्रतिमा और अलंकृत ईंटों की भी प्राप्ति हुई है. उत्खनन के दौरान प्राप्त मृदभांड और पीपल के पत्ते से अलंकृत रूफटाइल्स गुप्त-गुप्तोत्तर कालीन इतिहास का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.