उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौलीः नकली नोट की जालसाजी, 4 ठग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने नकली नोट को बदलने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 50, 100 और 200 रुपये के नकली नोट भी बरामद किए.

etv bharat
नकली नोट के साथ 4 गिरफ्तार.

By

Published : Jan 7, 2020, 9:21 PM IST

चंदौलीः जिले की पुलिस ने नकली नोट को बदलने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 50, 100 और 200 रुपये के नकली नोट भी बरामद किए गए. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

नकली नोट के साथ चार गिरफ्तार.

ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
गिरफ्तार शातिर ठग ग्राहक को असली नोट दिखाकर नकली नोट बताते थे. डील पक्की होने के बाद असली पैसे लेकर एक ताला लगा हुआ बैग ग्राहक को थमा देते थे. ठग चाभी गुम होने का नाटक करते और ग्राहक को पुलिस का झासा देकर निकल जाने के लिए बोल देते थे.

इसे भी पढ़ें- मथुरा: पायलट बनाने के नाम पर छात्रा से लाखों की ठगी

नकली नोट के बजाय नमक के पैकेट
पुलिस की माने तो सभी आरोपी झारखंड के कोडरमा के रहने वाले हैं. ताला लगे बैग में नकली नोट के बजाय नमक के पैकेट पेपर में लपेटकर भरे होते थे. सैंपल के तौर पर ठग 50, 100, 200 और 500 रुपये के नोट रखते थे. ग्राहकों को यही नोट दिखाकर ठगी का काम करते थे. फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में आईबी समेत तमाम एजेंसियों को जानकारी दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details