चंदौली:जिले में अवैध वसूली के लिए पुलिस एक बार फिर चर्चा में है. सोशल मीडिया पर पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी और ट्रक चालक से लेने-देन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर एक बार फिर खाकी की भूमिका सन्देह के घेरे में है. हालांकि वीडियो में रुपयों का लेन-देन स्पष्ट नहीं है, लेकिन खाली ट्रक के चालक से पीआरवी गाड़ी के चालक का लेन-देन उसकी भूमिका को संदेह के दायरे में लाकर खड़ा कर रहा है. पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर पीआरवी में तैनात चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर जांच एडिशनल एसपी को सौंप दी गई है.
ये भी पढ़ें:चंदौली जिला अस्पताल में शनिवार से शुरू हो सकता है ऑक्सीजन प्लांट
रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने किया था ट्वीट
गौरतलब है कि रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भी इस 14 सेकंड के वीडियो को ट्वीट कर पुलिस के लेन-देन का वीडियो लिखा था. साथ ही डीजीपी, एडीजी जोन वाराणसी, आईजी वाराणसी को टैग कर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की थी.