उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी और ट्रक चालक के बीच लेन-देन का वीडियो वायरल, 4 सस्पेंड - रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर

चंदौली जिले में पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी और ट्रक चालक के बीच लेन-देन का वीडियो वायरल हो रहा है. जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

video of transaction between PRV and truck driver goes viral
पीआरवी और ट्रक चालक के बीच लेन-देन का वीडियो वायरल.

By

Published : May 15, 2021, 7:20 AM IST

चंदौली:जिले में अवैध वसूली के लिए पुलिस एक बार फिर चर्चा में है. सोशल मीडिया पर पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी और ट्रक चालक से लेने-देन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर एक बार फिर खाकी की भूमिका सन्देह के घेरे में है. हालांकि वीडियो में रुपयों का लेन-देन स्पष्ट नहीं है, लेकिन खाली ट्रक के चालक से पीआरवी गाड़ी के चालक का लेन-देन उसकी भूमिका को संदेह के दायरे में लाकर खड़ा कर रहा है. पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर पीआरवी में तैनात चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर जांच एडिशनल एसपी को सौंप दी गई है.

वायरल वीडियो.
लेन-देन का वीडियो हुआ था वायरल
पीआरवी संख्या 3121 के चालक सीट पर बैठे पुलिसकर्मी और ट्रक चालक के बीच लेन-देन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में पीआरवी चालक द्वारा ट्रक चालक से कुछ लिया जा रहा है. उसके बाद वह चालक को कुछ लौटाता है. इसके बाद दोनों लोग अपनी-अपनी राह पर निकल जाते हैं. ट्रक खाली था, लेकिन उसके डाला में काफी बालू फैला हुआ था. पूरा वीडियो पीआरवी चालक की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहा है.
पीआरवी पर तैनात सभी कर्मी सस्पेंड
वहीं लेन-देन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की किरकिरी होने लगी जिसके बाद प्राथमिक जांच में लेन-देन की सत्यता प्रतीत होने पर कार्रवाई करते हुए पीआरवी 3121 पर तैनात सभी चारों पुलिसकर्मियों हेड कांस्टेबल रामजनम यादव, अजय सिंह, महिला कांस्टेबल माधुरी, किरण सरोज को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंप दी गई. जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:चंदौली जिला अस्पताल में शनिवार से शुरू हो सकता है ऑक्सीजन प्लांट

रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने किया था ट्वीट
गौरतलब है कि रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भी इस 14 सेकंड के वीडियो को ट्वीट कर पुलिस के लेन-देन का वीडियो लिखा था. साथ ही डीजीपी, एडीजी जोन वाराणसी, आईजी वाराणसी को टैग कर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details