चंदौली: कोरोना संकट के बीच गुरुवार को जिले के लिए अच्छी खबर सामने आई है. जनपद के 21 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 4 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल 17 एक्टिव मरीज बचे हैं. उधर, चार मरीजों के ठीक होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
चंदौली में चार लोगों ने दी कोरोना को मात, डिस्चार्ज
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में गुरुवार को एक राहत भरी खबर सामने आई है. जनपद में चार कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर लौट आए. जिले में अब कोरोना के कुल 17 केस बचे हैं.
चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई
ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए चार मरीजों को अभी होम क्वारंटाइन किया गया है. जिले से अब तक 1,382 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं. इसमें से 1200 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें से 21 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं 182 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
Last Updated : May 30, 2020, 12:01 AM IST