उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत - चंदौली हादसा

chandauli news
चार लोगों की मौत.

By

Published : May 26, 2020, 9:24 PM IST

Updated : May 27, 2020, 12:14 AM IST

21:21 May 26

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

चार लोगों की मौत.

चंदौली:डीडीयू-गया रेल रूट पर मंगलवार की रात मालगाड़ी से कटकर चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. घटना की सूचना पर रेलवे के डीआरएम और एसपी समेत प्रशासनिक अमला पहुंच गया है.

दरअसल सदर कोतवाली क्षेत्र के हिनौता गांव के समीप डाउन लाइन पर डीडीयू जंक्शन से चंदौली की तरफ मालगाड़ी गुजरी. इसी बीच पोल संख्या 660/24 - 660/30 के बीच कुछ लोगों पर मालगाड़ी रन ओवर हो गई. गुड्स ट्रेन के चालक ने इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दी.

कंट्रोल रूम की सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ समेत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. यहां चार लोगों के क्षत-विक्षत शव मिले. शवों को एकत्र किया गया. मृतकों की स्थिति देखकर लग रहा है कि सभी एक ही परिवार के हैं. मृतकों में 40 वर्षीय एक पुरुष, एक 38 वर्षीय महिला के अलावा एक युवती 18 वर्ष और एक किशोरी लगभग 12 वर्ष है. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.

Last Updated : May 27, 2020, 12:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details