उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: दिवाली की सुबह एक ही गांव से उठीं चार अर्थियां, जानें वजह - सहजौर गांव

चंदौली जिले में एक गांव में एक ही दिन में चार लोगों की मौत हो गई. इस घटना से इलाके में मातम पसर गया है. घटना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की है.

four people died in same village in chandauli
चंदौली में एक ही दिन चार लोगों की मौत.

By

Published : Nov 15, 2020, 5:53 PM IST

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सहजौर गांव में उस वक्त मातम पसर गया, जब एक ही दिन तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई. रविवार को गांव से चार अर्थियां निकलीं और समूचे गांव में मातम पसर गया. मृतकों में 32 वर्षीय चंदा देवी, 30 वर्षीय गायत्री देवी के अलावा उधराजी देवी और रिटायर्ड फौजी चंद्रमा सिंह शामिल हैं.

शनिवार देर रात सहजौर गांव में 32 वर्षीय महिला चंदा पटेल ने दिवाली की रात ही आत्मघाती कदम उठा लिया. शाम तक सब कुछ ठीक था. चंदा ने परिवार के साथ दीये जलाए, लक्ष्मी-गणेश की पूजा की, लेकिन बाद में पति के साथ हुए विवाद के बाद अपने कमरे में जाकर फंदे पर झूल गई. परिवार को जब घटना की जानकारी सुबह हुई तो हड़कंप मच गया. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बीमारी के चलते हुई मौत
दूसरी घटना रविवार की सुबह घटी, जब रिटायर्ड फौजी चंद्रमा सिंह का निधन हो गया. उन्होंने चीन के साथ लड़ाई लड़ी थी. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. वहीं सहजौर की ही रहने वाली 85 वर्षीय उधराजी देवी का भी लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. जबकि सहजौर गांव निवासी बबलू चौहान की पत्नी गायत्री देवी के निधन से परिवार में मातम पसर गया. बताते हैं कि गायत्री के पित्त की थैली में पथरी थी, जिसका इलाज चल रहा था. रविवार को अचानक उनका निधन हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details