उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली : ऑटो-बाइक की टक्कर में 4 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर - चन्दौली न्यूज

यूपी के चन्दौली जिले में बाईक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें एक लड़की समेत 4 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद 3 की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

सड़क हादसे में चार लोग घायल.
सड़क हादसे में चार लोग घायल.

By

Published : Oct 19, 2020, 4:43 PM IST

चन्दौली :जिले के इलिया थाना क्षेत्र के मालदह पुलिया के समीप बाईक और ऑटो की जबरजस्त टक्कर हो गई. जिसमें एक लड़की समेत 4 लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद 3 की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

ये है पूरा मामला

दरअसल, जिले के इलिया थाना क्षेत्र की मालदह पुलिया दुर्घटना जोन बन गयी है. यहां आय दिन दुर्घटनाएं होती हैं. सोमवार को भी यहां तेज रफ्तार ऑटो और बाइक की टक्कर हो गई. इस जोरदार में टक्कर जहां ऑटो ड्राइवर नरसिंह के पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई है, वहीं बाइक सवार भगवान दास और राधेश्याम बुरी तरह घायल हो गए है. इसके अलावा इस हादसे में एक छोटी लड़की ज्योति भी चोटिल हो गई है.

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

एक्सीडेंट की घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई. ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने थाने की गाड़ी से घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया पहुंचाया. जहां सभी का प्राथमिक उपचार हुआ. घायलों में तीन की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया है. जबकि छोटी बच्ची ज्योति की स्थिति ठीक होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.

सड़क हादसे में चार लोग घायल.
तीन घायल वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

इस बाबत जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में तैनात डॉ एसबी मौर्य ने बताया कि इलिया थाना की तरफ से 4 लोग लाए गए थे. जो ऑटो और बाइक की टक्कर में घायल हो गए थे. जिसमें से प्राथमिक उपचार कर तीन लोगों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. जबकि एक बच्ची की स्थिति ठीक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details