चंदौलीः चकिया कोतवाली क्षेत्र स्थित लतीफशाह बियर में पिकनिक मनाने पहुंचे बीएचयू के चार डॉक्टर डूब गए. इसमें से दो को बचा लिया गया. जबकि दो की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू में जुटी है.
पैर फिसलने से डूबे डॉक्टर
दरअसल, रविवार को लॉकडाउन खत्म होने के बाद सोमवार को बीएचयू के सुश्रुत हॉस्टल के मेडिकल छात्र विकास झा (25) निवासी कोलकाता, शिवम सैनी (26) निवासी मथुरा, हर्षवर्धन (25) निवासी नैनीताल तथा रोशन कुमार (27) निवासी जमशेदपुर चार पहिया वाहन से चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह में सैर सपाटे को पहुंचे थे. मेडिकल डॉक्टरों की टीम ने वहां पहुंचने पर बियर के नीचे कर्मनाशा नदी के पानी में नहाना आरंभ कर दिया. इसी दौरान धीरे-धीरे वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. शोर मचाने पर पहुंचे लोगों ने हर्षवर्धन और रोशन कुमार को बचा लिया. जबकि विकास झा और शिवम सैनी गहरे पानी में डूब गए.