चंदौली: सपा की छात्रसभा के पूर्व प्रदेश सचिव कुलदीप यादव पर वैवाहिक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की है. बता दें कि कुलदीप यादव चंदौली के सकलडीहा पीजी कॉलेज के होने वाले छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं. ऐसे में अब कुलदीप यादव का नामांकन रद्द होने आशंका बढ़ गई है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के बसरिकपुर गांव निवासी कुलदीप यादव ने दो दिन पहले सकलडीहा पीजी कालेज के अध्यक्ष पद के लिए छात्रों के जुलूस के साथ नामांकन किया था. इस बीच शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कुलदीप यादव किसी वैवाहिक कार्यक्रम में पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 29 अप्रैल का है.