उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा छात्रसभा के पूर्व प्रदेश सचिव पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा, रद्द हो सकता है छात्रसंघ चुनाव का नामांकन - कुलदीप यादव का नामांकन

समाजवादी पार्टी की छात्रसभा इकाई के पूर्व प्रदेश सचिव कुलदीप यादव पर चंदौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. कुलदीप पर यह कार्रवाई वैवाहिक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग के मामले में की गई है.

etv bharat
सपा छात्रसभा

By

Published : May 14, 2022, 7:42 AM IST

Updated : May 14, 2022, 10:57 AM IST

चंदौली: सपा की छात्रसभा के पूर्व प्रदेश सचिव कुलदीप यादव पर वैवाहिक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की है. बता दें कि कुलदीप यादव चंदौली के सकलडीहा पीजी कॉलेज के होने वाले छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं. ऐसे में अब कुलदीप यादव का नामांकन रद्द होने आशंका बढ़ गई है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के बसरिकपुर गांव निवासी कुलदीप यादव ने दो दिन पहले सकलडीहा पीजी कालेज के अध्यक्ष पद के लिए छात्रों के जुलूस के साथ नामांकन किया था. इस बीच शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कुलदीप यादव किसी वैवाहिक कार्यक्रम में पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 29 अप्रैल का है.

वैवाहिक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग करते कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नाम से फेसबुक पर अवैध असलहों की लगा दी सेल, पोस्ट शेयर होने पर मचा हड़कंप

कुलदीप यादव समाजवादी पार्टी की छात्रसभा के प्रदेश सचिव रह चुके हैं. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने उप निरीक्षक संतोष कुमार की तहरीर पर कुलदीप यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर कुलदीप यादव पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वायरल वीडियो की जांच के बाद ही पुलिस आगे का कदम उठाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 14, 2022, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details