उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सपा विधायक ने BJP सरकार को बताया किसान विरोधी, कहा- 100 बार जेल जाने को तैयार - मोदी सरकार

सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज सिंह ने केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार किसान विरोधी है. पूर्व विधायक ने कहा समाजवादी पार्टी किसानों के हक में आवाज उठाती रहेगी.

पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना.
पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह.

By

Published : Dec 26, 2020, 1:54 PM IST

चंदौली:नए कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर चुके किसान अपनी मांगों को लेकर किसी भी सूरत में झुकने को तैयार नहीं हैं. किसानों ने सरकार से जल्द उनकी मांगें मानने की अपील की है. वहीं विपक्ष भी किसान के हक के लिए आवाज बुलंद करने की बात कह रहा है. सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज सिंह ने केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया.

दरअसल दो पूर्व विधायक मनोज सिंह एक मामले में हाजिर होने के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट की न्यायालय में पेश होने पहुंचे थे. पेशी के बाद पूर्व विधायक ने पुलिस प्रशासन और बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों की आवाज दबा रही है. निरंकुश हो चुकी सरकार किसानों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन करने वालों को 151 के तहत जेल भेजने का काम कर रही है, जो सरासर गलत है.

'किसानों के लिए 100 बार जेल जाने को तैयार'

पूर्व विधायक ने कहा कि केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार किसान विरोधी है. उनके हक के लिए लड़ने वालों को जेल भेजा जा रहा है. मनोज सिंह ने कहा कि वो किसानों के मुद्दे पर एक-दो बार नहीं, बल्कि 100 बार भी जेल जाने को तैयार हैंं.

सांसद, विधायक पर धान खरीद में कमीशन का आरोप

मनोज सिंह डब्लू ने धान खरीद को लेकर सरकार के सांसद और विधायकों पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जिले के क्रय केंद्रों पर खरीदारी नहीं हो रही है, बल्कि बिचौलिए किसानों का धान सस्ते दामों पर खरीद रहे हैं. जिले के सांसद-विधायक क्रय केंद्र से 50-50 रुपये प्रति कुंतल कमीशन ले रहे हैं.

SDM सदर कोर्ट ने भेजा था नोटिस

बता दें कि मनोज सिंह को किसान आंदोलन के समर्थन में धरना के दौरान शांति भंग करने के आरोप में SDM कोर्ट ने बुधवार को नोटिस भेजा था. नोटिस के जवाब में सपा नेता मनोज सिंह डब्लू SDM सदर कोर्ट में हाजिर हुए थे. कोर्ट ने दी चार जनवरी 2021 की अगली तारीख दी है. पूर्व विधायक को धारा 151, 107,116,122B को जमानत राशि जब्त करने में सम्बंध में नोटिस तामिल कराई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details