उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद ने न्यायपालिका पर उठाए सवाल, कहा- आदालतों पर एक विशेष जाति का कब्जा - पूर्व सांसद ने न्यायपालिका पर उठाए सवाल

यूपी के चंदौली में पूर्व सांसद डॉ. उदित राज पहुंचे. यहां उन्होंने मंच लोगों को संबोधित किया. यहां तक कि उन्होंने न्यायपालिका पर भी सवाल उठा दिए.

पूर्व सांसद उदित राज.
पूर्व सांसद ने न्यायपालिका पर

By

Published : Mar 16, 2020, 9:24 PM IST

चंदौली:अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा मे रहने वाले पूर्व सांसद उदित राज देश की न्यायपालिका पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अदालतों का काम देश से आरक्षण खत्म करना और पिछड़ों के खिलाफ फैसला देना ही रह गया है. देश की तमाम आदालतों पर एक विशेष जाति का कब्जा है.

दरअसल, कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज चंदौली के दीनदयाल नगर मे एक धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उदित राज ने मंच से अपने भाषण के दौरान कहा कि लोगों को अब अदालत पर भरोसा नहीं रह गया है.

पूर्व सांसद ने न्यायपालिका पर साधा निशाना.

इसे भी पढ़ें:-गोरखपुर: कोरोना को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे में अलर्ट, बोगियों से हटे कंबल और पर्दे

उन्होंने कहा कि देश की तमाम आदालतों पर एक विशेष जाति का ही कब्जा है. भारतीय न्याय प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए उदित राज ने कहा कि जब तक आदालतों मे आरक्षण नहीं होगा. दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यको को न्याय नहीं मिलने वाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details