चंदौली:अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा मे रहने वाले पूर्व सांसद उदित राज देश की न्यायपालिका पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अदालतों का काम देश से आरक्षण खत्म करना और पिछड़ों के खिलाफ फैसला देना ही रह गया है. देश की तमाम आदालतों पर एक विशेष जाति का कब्जा है.
दरअसल, कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज चंदौली के दीनदयाल नगर मे एक धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उदित राज ने मंच से अपने भाषण के दौरान कहा कि लोगों को अब अदालत पर भरोसा नहीं रह गया है.