उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Chandauli News : पूर्व सांसद रामकिसुन ने केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय पर साधा निशाना, कही यह बात - Former MP Ramkisun Taunted

पूर्व सांसद रामकिसुन यादव ने केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय नाथ पांडेय पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग चंदौली को चारागाह समझते हैं. यहां मेहमान की तरह आते हैं और परदेशी की तरह चले जाते हैं.

म

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 10:47 AM IST

Updated : Aug 28, 2023, 2:44 PM IST

पूर्व सांसद रामकिसुन ने केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय पर साधा निशाना. देखें खबर

चंदौली :लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है. सपा भाजपा में जुबानी जंग तेज होती जा रही है. इसी क्रम में सपा से पूर्व सांसद रामकिसुन यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय नाथ पांडेय पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में की डबल इंजन की सरकार विकास की बजाय आपस मे टकरा रही है. बीजेपी के नेता चन्दौली को चारागाह समझ रहे हैं और विकास करने के की बजाय मेहमान की तरह आते हैं और परदेशी की तरह चल जाते हैं.

प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सांसद रामकिसुन यादव ने कहा कि चन्दौली सांसद महेंद्र नाथ पांडेय कैबिनेट मंत्री भी हैं. यहीं से पिछली सरकार में राज्य मंत्री भी रहे. इनके कार्यकाल में चंदौली में विकास की सिर्फ घोषणाएं होती हैं. जमीन पर एक भी कार्य अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है. शिलान्यास किए गए ट्रामा सेंटर का शिलान्यास एक बार फिर चुनावी साल में करने जा रहे हैं. चंदौली में फ्लाईओवर बनाए जाने की बात कही थी, लेकिन आज तक उस पर कोई पहल नहीं की जा सकी. जिले में किसानों का बुरा हाल है. किसान पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहे हैं. बीते नौ साल से वे यहां के सांसद हैं. साथ ही पिछले कार्यकाल से प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही कैबिनेट मंत्री भी हैं. इसके बाद भी चंदौली में विकास का कार्य नहीं हो पा रहे हैं.

पूर्व सांसद रामकिसुन यादव ने कहा कि भाजपा के लोग चंदौली को चारागाह समझते हैं. पांडेयजी जिले में मेहमान की तरह आते हैं और परदेशी की तरह चले जाते हैं. चंदौली को धान का कटोरा कहा जाता है. यहां के किसान और व्यापारी सब धान की खेती पर निर्भर हैं. इसके अलावा न तो यहां कोई उद्योग लग पाया और न ही कुछ काम हो पा रहा है. जो कुछ है भी उसे भी समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है.



यह भी पढ़ें : आगरा में धोखाधड़ी, कानपुर के दारोगा समेत चार लोगों के खिलाफ FIR

Last Updated : Aug 28, 2023, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details