उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार पर बरसे पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, कहा-बीजेपी झूठ बोलने की मशीन - पूर्व सांसद रामकिशुन यादव

चंदौली से पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार के चार साल पूरी तरह से फेल बताए हैं. पूर्व सांसद का कहना है कि सरकार ने किसानों, मजदूरों, युवाओं के लिए इन चार सालों में कुछ नहीं किया.

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव,
पूर्व सांसद रामकिशुन यादव,

By

Published : Mar 21, 2021, 9:56 PM IST

चंदौली: एक तरफ जहां योगी सरकार 4 साल बेमिसाल कार्यक्रम आयोजित कर सरकार की उपलब्धियों को गिना रही है. तो वहीं दूसरी ओर अन्य विपक्षी दल चार साल के कार्यकाल को पूरी तरह से फेल बता रहे है. चंदौली से पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के 4 सालों में एक भी विकास कार्य नही हुये. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों, मजदूरों, युवाओं के लिए कुछ नहीं किया.

अस्पतालों के निर्माण ठप

बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व सांसद ने कहा, जिले में बनने वाले सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल शाहपुर, ट्रामा सेंटर चंदौली का पता नहीं है. जमीन की बाउंड्री करा कर छोड़ दिया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबुरी और एकौनी अस्पताल अभी सिर्फ आधे-अधूरे ही बनकर तैयार हुए हैं. उन्होंने कहा कि 4 सालों से काम बंद हैं.

मेडिकल कॉलेज प्रस्ताव ठंडे बस्ते में

उन्होंने कहा कि सरकार ने चंदौली मेडिकल कॉलेज योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. सपा सरकार में अदस, चारी, चिरईगांव में दो पंप कैनाल 50-50 क्यूसेक के बनकर तैयार हो गए थे. अब तक चालू नहीं कराए जा सके. इतना ही नहीं धानापुर तहसील बनाने का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ.


पिछली सरकारों का फीता काट रही भाजपा सरकार

चंदौली पूर्व सांसद ने आगे कहा कि सैदपुर चहनिया चंदौली मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. अलीनगर सकलडीहा व सकलडीहा कमालपुर मार्ग चलने लायक नहीं है. किसानों का करोड़ों रुपए धान का बकाया है. नहरों ड्रेनों की खुदाई सफाई नहीं हो पाई. भाजपा विकास के झूठ की मशीन बन के रह गई. पिछली सरकार के कार्यों का फीता काटना लोकार्पण और शिलान्यास करना इसके अलावा भाजपा ने आज तक कोई कार्य प्रदेश और जिले में नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details