उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: जेएनयू प्रकरण पर पूर्व सांसद ने अमित शाह का मांगा इस्तीफा - रामकिशुन यादव

यूपी के चंदौली में सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने जेएनयू प्रकरण के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा है. इसके साथ ही उन्होंने मामले की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की है.

etv bharat
जेएनयू प्रकरण पर पूर्व सांसद ने अमित शाह का मांगा इस्तीफा

By

Published : Jan 9, 2020, 1:45 AM IST

Updated : Jan 9, 2020, 2:56 AM IST

चंदौली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रों और अध्यापकों पर हुए हमले के मामले पर सपा मुखर होती दिखाई दे रही है. समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा है. साथ ही पूरे मामले की न्यायिक जांच कराए जाने की भी मांग की.

जेएनयू प्रकरण पर पूर्व सांसद ने अमित शाह का मांगा इस्तीफा.
तत्काल इस्तीफा दें गृह मंत्री
पत्रकारों से बातचीत में पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी के नाक के नीचे विद्या के मंदिर में गुंडों द्वारा इस तरह का घिनौना कार्य किया गया. उसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और इसकी जिम्मेदारी गृह मंत्री खुद लें, क्योंकि दिल्ली पुलिस गृह मंत्री के अधीन हैं. उन्हें इस घटना के लिए तत्काल अपना इस्तीफा दे देना चाहिए.

सामंतवादी विचारधारा को रोकने का काम करेगी सपा
जेएनयू की इस घटना के लिए पूर्व सांसद ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जेएनयू सिर्फ एक यूनिवर्सिटी ही नहीं है. जेएनयू एक विचारधारा है, जिसे दबाने के लिए सरकार इस तरह के हथकंडे अपना रही है. छात्रों पर हमले करवा रही है, लेकिन सरकार के इन मंसूबों को हम कामयाब नहीं होने देंगे. समाजवादी पार्टी उनके सामंतवादी विचारधारा को रोकने का काम करेगी.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर के आसमान में दिखेगी मोदी-योगी की उड़ान

गौरतलब है कि पूर्व सांसद रामकिशुन यादव खुद एलबीएस पीजी कॉलेज से छात्रसंघ अध्यक्ष रहे हैं. उन्होंने जेएनयू प्रकरण पर छात्र संघ के पदाधिकारियों और पूर्व पदाधिकारियों के साथ चर्चा भी की.

Last Updated : Jan 9, 2020, 2:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details