चंदौली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रों और अध्यापकों पर हुए हमले के मामले पर सपा मुखर होती दिखाई दे रही है. समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा है. साथ ही पूरे मामले की न्यायिक जांच कराए जाने की भी मांग की.
सामंतवादी विचारधारा को रोकने का काम करेगी सपा
जेएनयू की इस घटना के लिए पूर्व सांसद ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जेएनयू सिर्फ एक यूनिवर्सिटी ही नहीं है. जेएनयू एक विचारधारा है, जिसे दबाने के लिए सरकार इस तरह के हथकंडे अपना रही है. छात्रों पर हमले करवा रही है, लेकिन सरकार के इन मंसूबों को हम कामयाब नहीं होने देंगे. समाजवादी पार्टी उनके सामंतवादी विचारधारा को रोकने का काम करेगी.
इसे भी पढ़ें-जौनपुर के आसमान में दिखेगी मोदी-योगी की उड़ान
गौरतलब है कि पूर्व सांसद रामकिशुन यादव खुद एलबीएस पीजी कॉलेज से छात्रसंघ अध्यक्ष रहे हैं. उन्होंने जेएनयू प्रकरण पर छात्र संघ के पदाधिकारियों और पूर्व पदाधिकारियों के साथ चर्चा भी की.