उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत बंद के समर्थन में पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने तोड़ा हाउस अरेस्ट - चंदौली की ख़बर

सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन को उनके समर्थकों सहित घर में हाउस अरेस्ट कर लिया गया था. लेकिन वे अरेस्ट को धता बताते हुए घर से बाहर निकल गये. इस दौरान पुलिस और उनके समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई.

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने तोड़ा हाउस अरेस्ट
पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने तोड़ा हाउस अरेस्ट

By

Published : Dec 8, 2020, 1:31 PM IST

चंदौलीः नये कृषि कानून के विरोध में भारत बंद का असर चंदौली में भी देखने को मिल रहा है. यहां पर भारत बंद के दौरान सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन के समर्थकों के और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई. वे हाउस अरेस्ट होने के बावजूद बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान उनके समर्थकों और पुलिस के बीच कहासुनी हुई.

सपा समर्थकों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की

पूर्व सांसद के आवास पर सैकड़ों की संख्या में किसान
दरअसल, पूर्व सांसद रामकिशुन यादव का आज कृषि कानून के विरोध में भारत बन्द के तहत गांव-गांव जाकर किसानों से मिलकर संवाद करने का कार्यक्रम था. वहां से वे निकल ही रहे थे कि पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया. जिसके बाद उनके समर्थन में वहां सैकड़ों की संख्या में किसान पहुँच गए, और सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी करने लगे. वहीं किसानों के समर्थन से उत्साहित पूर्व सांसद रामकिशुन हाउस अरेस्टिंग को तोड़ते हुए घर से बाहर निकल गए. इस दौरान भीड़ के आगे पुलिस बेबस हो गयी. हालांकि इस बीच पुलिस और उनके समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.

भारत बंद के समर्थन के लिए घर से बाहर निकले सपा कार्यकर्ता
हाउस अरेस्ट मानने से इंकारपूर्व सांसद ने कहा कि मुझे हाउस अरेस्ट किया गया है. लेकिन जबतक कोई सक्षम अधिकारी यहां नहीं आएगा. तब तक वे खुद को हाउस अरेस्ट नहीं मानेंगे.
पूर्व सांसद रामकिशुन यादव की किसानों के साथ मीटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details