चंदौली :मनराजपुर की घटना में मृतक निशा यादव उर्फ गुड़िया के परिजनों को न्याय दिलाने तथा दोषियों के ऊपर कार्रवाई की मांग को लेकर विभिन्न दलों ने संयुक्त मोर्चा बनाया है. शुक्रवार को मोर्चे में शामिल सभी दलों कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर पैदल मार्च निकालकर जिला प्रशासन के अफसरों के कार्य शैली पर सवाल उठाया.
इसके साथ ही जिलाधिकारी संजीव सिंह को ज्ञापन देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. चेताया कि अगर दस दिनों के अंदर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो सभी दलों के लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.
'प्रशासन की लीपापोती से जनता में आक्रोश' :संयुक्त विपक्षी मोर्चा का नेतृत्व कर रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद राम किशुन यादव ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा की जा रही लीपा-पोती को लेकर जनता में आक्रोश है. अगर पुलिस इस प्रकरण में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं करती है तो जनता सड़क पर उतरेगी. उन्होंने सीबीसीआईडी की जांच पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह भी पुलिस की जांच है. पहले आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए. फिर सीबीआई जांच कराई जाए ताकि निष्पक्ष जांच हो सके.
सड़क से संसद तक चलेगी लड़ाई :वहीं, विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि आरोपी ने हत्या की है. इस मामले में आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी हो. सपा के जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर ने पार्टी कार्यकर्ताओं और संयुक्त विपक्षी दल और संगठनों से आह्वान किया कि आने वाले दिनों में सब लोग एक बड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहें. पार्टी सड़क से सदन तक निशा यादव को न्याय दिलाने की लड़ने का काम करेगी.