चंदौली:सैयदराजा विधानसभा सीट से सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में एसपी डॉ. अनिल कुमार से मुलाकात की. उन्होंने धानापुर के किसान नमन दुबे के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने का मुद्दा उठाया. पूर्व विधायक ने मामले की जांच और किसान के ऊपर से मुकदमें की वापसी की मांग की.
पूर्व विधायक ने किसान के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस करने की मांग की, एसपी ने दिया आश्वासन - पूर्व विधायक मनोज सिंह ने एसपी से की मुलाकात
सपा पूर्व विधायक मनोज सिंह ने एसपी से मुलाकात कर किसान नवीन दुबे पर दर्ज मुकदमा वापसी की मांग की. किसान नवीन दुबे को नहर में पानी मांगने पर जेल भेज दिया गया था.
इसके अलावा उन्होंने किसान के खिलाफ पुलिस से मुकदमा दर्ज कराने में भाजपा के विधायक सुशील सिंह पर साजिश करने का आरोप लगाया है. वहीं, धानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत सिंह की मंशा पर भी सवालिया निशान लगा दिया. पूर्व विधायक मनोज सिंह ने एसपी को बताया कि नमन दुबे पर पुलिस ने धारा-353, 186, 506, 504 में मुकदमा भी पंजीकृत किया है.
परिवार ने बच्चों की फीस जमा करने के लिए पैसे रखे थे, जो नमन दुबे की जमानत में खर्च हो गए. अब बच्चों की फीस कैसे जमा हो परिवार इसकी चिंता कर रहा है. उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए कैनाल से पानी छोड़ने के लिए नमन दुबे आंदोलन कर रहे थे. लेकिन, भाजपा विधायक की साजिश के चलते सिंचाई विभाग के कर्मचारी के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया.
पूर्व विधायक ने कहा कि ऐसी कार्रवाई करने से पहले पुलिस के अफसरों को मामले की जांच कराने की जरूरत थी. लेकिन थानाध्यक्ष ने तत्काल मुकदमा दर्ज करके नमन दुबे को जेल भेज दिया. उन्होंने एसपी से मांग किया कि दोषियों के खिलाफ जांच करा के कार्रवाई करें. वहीं, निर्दोष रूप से साजिश का शिकार हुए नमन दुबे के ऊपर से मुकदमा वापसी कराई जाए. एसपी डॉ. अनिल ने पूर्व विधायक को आश्वस्त किया कि इस मामले की निष्पक्षता से जांच कराई जाएगी.
यह भी पढे़ं: महिला पुलिसकर्मी पर बहू ने दर्ज कराया उत्पीड़न का मुकदमा, ASP कर रहे मामले की जांच
यह भी पढे़ं: यूपी में आईपीएस अधिकारियों का तबादला, भदोही और चंदौली के एसपी बदले