उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आम आदमी और किसानों की नहीं पूंजीपतियों की है बीजेपी सरकार -पूर्व मंत्री नारद राय - Narada Rai attacks BJP

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सपा ने तैयारियां शुरु कर दी है. सपा के पूर्व मंत्री नारद राय ने किसानों की हालत को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी सरकार किसानों की नहीं बल्कि, पूंजीपतियों की सरकार है.

Etv Bharat
पूर्व मंत्री नारद राय

By

Published : Aug 23, 2022, 11:38 AM IST

चंदौली: मिशन 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी ने सक्रियता बढ़ा दी है. इसी क्रम में सदस्यता अभियान के प्रभारी बनाए सूबे के पूर्व मंत्री नारद राय सोमवार को सैयदराजा पहुंचे. जहां किसानों के हालात को देखते बीजेपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, फसलें पानी के बिना सूख रही है. नहरों में पानी नहीं है. ट्यूबवेल भी जवाब दे गए हैं. अब तक के इतिहास में ऐसा सूखा कभी नहीं पड़ा. ऐसी विषम स्थिति में भी यूपी के मुख्यमंत्री को किसानों की चिंता नहीं है. यह सरकार किसानों और आम आदमी की नहीं, बल्कि पूंजीपतियों की सरकार है.

नारद राय ने कहा कि, आज देश और प्रदेश के जो हालात है. उसमें भाजपा को वोट देने वाले भी दुखी हैं और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. क्योंकि सरकार की नीतियां उन्हें भी आघात पहुंचा रही है. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के साथ तेजी से बढ़ते अपराध ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर रखा है.

पूर्व मंत्री नारद राय ने दी जानकारी
पूर्व मंत्री ने कहा कि, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आह्वान पर पूरे हिन्दुस्तान में सदस्या अभियान चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाना है. आरोप लगाया कि, पिछले विधानसभा चुनाव में बूथ पर तैनात सपाइयों को डराया गया. बूथ पर व्यापक स्तर पर गड़बड़ी की गई. यही वजह है कि, सपा जीता हुआ चुनाव हार गयी. लेकिन अब संगठन ऐसी विषम स्थिति में कार्यकर्ताओं को बूथ पर डंटे रहने के लिए प्रशिक्षित करेगी.

इसे भी पढ़े-प्रभात गुप्ता हत्याकांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र पर फैसला आज

बीजेपी नेताओं को रोककर किसान मांगेंगे हक

सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि, आज सदस्यता अभियान पूरे विधानसभा क्षेत्र में चलाया जा रहा है. बारिश नहीं होने के कारण फसल पानी बन रही है. बावजूद इसके भाजपा के सांसद और विधायक सत्ता का सुख भोग रहे हैं. किसानों के हितों की अनदेखी की जा रही हैं.

ऐसे राजनेताओं के लिए सपा का यह अभियान एक चेतावनी है. उन्होंने कहा कि, यदि किसानों को प्रति बीघा 10 हजार रुपये फसल का मुआवजा नहीं दिया गया तो समाजवादी पार्टी किसानों के साथ 24 अगस्त से आंदोलन की राह पर होगी. भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों का पुतला फूंकने के साथ ही उनका रास्ता रोककर किसान अपना हक मांगने का काम करेंगे.

यह भी पढ़े-CM योगी पर अभद्र टिप्प्णी के मामले में हुई कार्रवाई, हाथवंत के ब्लॉक प्रमुख पर FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details