चंदौली:जिला संयुक्त चिकित्सालय कर्मियों (District Joint Hospital Staff) की हरकतों की वजह से अक्सर चर्चाओं में रहता है. जी हां यहां अस्पताल के जांच केंद्र में मौजूद कर्मचारी का मरीजों के तीमारदारों से पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, अब इस मामले में पूर्व आईजी और अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने सीएम, डीएम, यूपी और चंदौली पुलिस को ट्वीट कर प्रकरण की जांच कराने की मांग की है जबकि अस्पताल की सीएमएस डॉ. उर्मिला सिंह ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द मामले की जांच होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
पूर्व IG अमिताभ ठाकुर का ट्वीट, जिला अस्पताल में जांच के नाम पर अवैध वसूली - former ig amitabh thakur
जिला अस्पताल में कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली करते हुए वायरल वीडियो पर पूर्व आईजी और अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट करते हुए मामले की जांच की मांग की है.
यह भी पढ़ें- मोदी मंदिर में पीएम की प्रतिमा के सामने काटा केक, यूपी में कई जगह मनाया जा रहा जन्मदिवस
दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो वारयल हो रहा है. इसमें जिला अस्पताल के जांच केंद्र में मौजूद एक कर्मचारी बिना लिखापढ़ी के तीमारदारों से पैसे लेते हुए दिख रहा है. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने और पूर्व आईजी के ट्वीट के बाद चर्चाएं तेज हो गई हैं. जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. उर्मिला सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि उक्त कर्मी ब्लड बैंक में संविदाकर्मी के तौर पर नियुक्त है. ऐसे में वह किस तरह से जिला अस्पताल के जांच केंद्र में ड्यूटी कर रहा था, यह जांच का विषय है. इसको लेकर ब्लड बैंक प्रभारी को पत्र भेजकर जवाब मांगा जाएगा.