चंदौली :पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर मुगलसराय विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की. उन्होंने अपना आवेदन पत्र जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह को सौंप दिया.
सरिता सिंह ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है. विकास का यह सिलसिला यूं ही चलता रहे. इसी प्रयास को मुकाम देने के लिए भाजपा के परचम तले चुनाव लड़ने की इच्छा को आज पार्टी के समक्ष रखा गया है.
भाजपा ने जिस तरह से आम आदमी के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है, वह जन आकांक्षाओं का सम्मान करने वाला है. विकास तभी सार्थक और सही दिशा प्राप्त करता है, जब वह लोगों की आकांक्षा व आवश्यकता के अनुरूप हो.