उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022 : पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह ने मुगलसराय विधानसभा सीट पर ठोका दावा - सीएम योगी आदित्यनाथ

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर मुगलसराय विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की. उन्होंने अपना आवेदन पत्र जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह को सौंप दिया.

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह

By

Published : Dec 30, 2021, 9:36 PM IST

चंदौली :पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर मुगलसराय विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की. उन्होंने अपना आवेदन पत्र जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह को सौंप दिया.


सरिता सिंह ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है. विकास का यह सिलसिला यूं ही चलता रहे. इसी प्रयास को मुकाम देने के लिए भाजपा के परचम तले चुनाव लड़ने की इच्छा को आज पार्टी के समक्ष रखा गया है.

भाजपा ने जिस तरह से आम आदमी के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है, वह जन आकांक्षाओं का सम्मान करने वाला है. विकास तभी सार्थक और सही दिशा प्राप्त करता है, जब वह लोगों की आकांक्षा व आवश्यकता के अनुरूप हो.

इसे भी पढ़ें -समाजवादी पार्टी ने संगठन विस्तार में रखा सोशल इंजीनियरिंग का ख्याल


गौरतलब है कि फिलहाल मुगलसराय विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की विधायक साधना सिंह हैं. लेकिन पार्टी हाईकमान से बदलाव के मिले संकेतों के बाद क्षेत्र में छत्रबली सिंह और सरिता सिंह दंपति ने सक्रियता बढ़ा दी है. उन्होंने औपचारिक तरीके से भाजपा कार्यालय पहुंच कर विधानसभा सीट पर दावेदारी के लिए अपना आवेदन किया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details