उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: अवैध वसूली के आरोप में वन दारोगा गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

यूपी के चंदौली में मंगलवार की देर रात यूपी बिहार बॉर्डर के नेशनल हाईवे पर ट्रक चालक से अवैध वसूली करने के आरोप में पुलिस ने वन विभाग के एक दारोगा और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
अवैध वसूली के आरोप में वन दरोगा गिरफ्तार

By

Published : Nov 27, 2019, 5:24 PM IST

चंदौली:सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद वन विभाग की वसूली रुकने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार की देर रात यूपी बिहार बॉर्डर पर स्थित सैयदराजा कोतवाली थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर ट्रक चालक से अवैध वसूली करने के आरोप में पुलिस ने वन विभाग के एक दारोगा और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से वनकर्मियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

जानकारी देते एडिशनल एसपी.

अवैध वसूली के आरोप में वन दारोगा गिरफ्तार

  • मंगलवार देर रात सीओ ट्रैफिक नीरज सिंह गश्त पर निकले थे.
  • उन्होंने यूपी बिहार के बॉर्डर पर बगही गांव के पास नेशनल हाईवे पर देखा कि वन विभाग के कुछ कर्मचारी एक ट्रक से पैसा वसूली कर रहे थे.
  • ट्रैफिक डिप्टी एसपी ने पूछताछ के दौरान वन दारोगा को दोषी पाया.
  • ट्रक पर आंवला लदा हुआ था और ट्रक चालक के पास इससे संबंधित सभी कागजात मौजुद थे.
  • बावजूद इसके वन दारोगा द्वारा ट्रक चालक से कागजात की कमी बताकर धन उगाही की जा रही थी.
  • जांच में दोषी पाए जाने पर वन दारोगा केशव सिंह और उसके ड्राइवर मनोज पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया.
  • जिसे सैयदराजा कोतवाली ले आए और खुद तहरीर देकर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
  • एसपी चंदौली ने इस पूरे मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दी.

यह पहला मौका नहीं है जब वन विभाग पर धन उगाही का आरोप लगा है. इसके पहले भी वन विभाग पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं. यूपी बिहार बॉर्डर का यह इलाका हमेशा से भ्रष्ट रहा है और ओवरलोड बालू मफिया के साथ सरकारी संस्थानों की मिलीभगत समय-समय पर उजागर होती रही है.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: पुलिस ने 15 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details