चंदौली: जिले के चकिया रेंज के जमसोती बिट क्षेत्र के रिहायशी इलाके में तेंदुआ दिखने (Leopard Showing in Residential Area) से लोगों में डर का माहौल है. तेंदुआ दिखने से वन विभाग (Forest Department) में भी हड़कंप मच गया. इस तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही वन विभाग की टीम तेंदुआ को रेस्क्यू करने में जुट गई.
रिहायसी इलाके में दिखा तेंदुआ, जानें क्या कहते हैं दहशत में आए क्षेत्र के लोग - रिहायशी इलाके में तेंदुआ
चंदौली जिले के चकिया रेंज के जमसोती बिट क्षेत्र के रिहायशी इलाके में तेंदुआ दिखने (Leopard Showing in Residential Area) से हड़कंप मच गया. रिहायशी इलाके में घूम रहे इस तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसे जिलाधिकारी चंदौली संजीव सिंह ने भी अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दिया. लोगों से सतर्क रहने की अपील की.
बताया जाता है कि बुधवार को नौगढ़ क्षेत्र स्थित कोईलरवा हनुमान मंदिर जाते समय एक श्रद्धालु ने रिहायशी इलाके में तेंदुआ देखा तो उसका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, जिलाधिकारी चंदौली संजीव सिंह ने भी अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट डालते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की.
साथ ही लिखा कि जिले के नक्सल प्रभावित इलाके नौगढ़ थाना क्षेत्र में चकिया मार्ग से कोइलरवा हनुमान जी जाने वाले मार्ग के प्रवेश द्वार पर बुधवार शाम तेंदुआ देखा गया. आप सभी से अपील है कि अभी तब तक उस मार्ग पर जाने से बचें. जब तक वन विभाग उस तेंदुए के रेस्क्यू नहीं कर लेता है या उसे कहीं अन्यत्र ले जाकर नहीं छोड़ देता है.
इस सम्बंध में डीएफओ दिनेश सिंह ने बताया कि रिहायशी इलाके में तेंदुए का आना आम लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है. लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है. विभागीय टीम जल्द ही तेंदुए को पकड़ कर किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ देगी.
बता दें पिछले दिनों बहराइच जिले के मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम चंदनपुर के मोतीपुर वन रेंज के जंगल के पास चंदनपुर गांव में एक बच्ची को शिकार बनाया था. यहां रात के अंधेरे में एक तेंदुआ गांव के देवतादीन यादव की लगभग छ: साल की बेटी राधिका (अंशिका) को घर से उठा ले गया. इसके बाद बच्ची का शव बरामद हुआ था.