उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य विभाग ने अवैध फैक्ट्री पर मारा छापा, लाखों की सामग्री सीज

चंदौली में बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने एक अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री में छापा मारा. इस दौरान टीम ने खाद्य पदार्थों के नमूने लिए, साथ ही लाखों रुपये की खाद्य पदार्थों को सीज किया गया.

लाखों की सामग्री सीज
लाखों की सामग्री सीज

By

Published : Mar 25, 2021, 7:11 AM IST

चंदौली: होली त्योहार के मद्देनजर मिलावटी खाद्य बिक्री का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इसी क्रम में बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने रामनगर इंडस्ट्रियल क्षेत्र के फेज-1 स्थित एक अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी की. टीम ने लाखों रुपये की अवैध खाद्य पदार्थों को सीज किया. जांच के लिए नमूने भेज दिए गए हैं.

मिलावटी खाद्य सामग्री के खिलाफ अभियान

दरअसल, होली व पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसपी अमित कुमार के नेतृत्व में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. खाद्य विभाग ने भी मिलावटी खाद्य सामग्री के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है. इसके तहत खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार को रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फेज-1 के केशरी एनर्जी फूड प्रोडक्स फैक्ट्री में छापेमारी की.

इसे भी पढे़ं- प्रियंका गांधी ने किया यूपी के नेताओं को फोन, कहा-तत्काल लेफ्ट करें व्हाट्सएप ग्रुप

छापेमारी के दौरान टीम ने फैक्ट्री से 3 नमूने इकट्ठे किए. मानक के अनुरूप नमूने न होने पर 1,87,900 रुपये की सेवई को सीज किया गया. साथ ही नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया है. इस संबंध में अधिकारियों ने कारोबारियों को चेतावनी दी कि जब तक वैध लाइसेंस न हो, तब तक खाद्य संचालन या उत्पादन न करें. अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री से नमूने लिए गए हैं. जांच रिपोर्ट सही पाई जाती है तो कारोबारी के खिलाफ अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details