उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कच्चा मकान ढहने से एक ही परिवार के 5 लोग दबे, केंद्रीय मंत्री ने गोद लिया है यह गांव

By

Published : Oct 3, 2021, 11:22 AM IST

Updated : Oct 3, 2021, 1:20 PM IST

यूपी के चंदौली में रविवार को एक कच्चा मकान गिरने से उसके नीचे एक ही परिवार के 5 लोग दब गए. केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने यह गांव गोद लिया है.

मकान की छत ढहने से एक ही परिवार के 5 लोग दबे
मकान की छत ढहने से एक ही परिवार के 5 लोग दबे

चंदौली:जिले में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बीच प्रशासनिक बदइंतजामी का कहर भी देखने को मिला. बारिश के चलते यहां अभी तक कई कच्चे मकान ढह चुके हैं. इसमें 2 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए हैं. बीती शनिवार की रात बबुरी थाना क्षेत्र में एक कच्चा मकान गिरने से एक ही परिवार के 5 लोग दब गए. आस-पास के लोगों की मदद से सभी को निकाला गया, जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

कच्चा मकान ढहने से एक ही परिवार के 5 लोग दबे.

दरअसल, बबुरी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते एक मकान शनिवार को गिर गया, जिसमें सो रहे संजय (40) समेत उनका परिवार इसके नीचे दब गया. मकान गिरने की तेज आवाज सुनकर लोग जग गए. बाहर निकलकर देखा, तो कच्चा मकान जमींदोज हो चुका था. ग्रामीणों की मदद से मकान के मलबे को हटाया गया. इसमें परिवार के सभी दबे लोगों को बाहर निकाला गया.घटना में घायल संजय समेत पत्नी पूजा 37 वर्ष व पुत्री सुनैना 09 वर्ष व पुत्र सत्यम, 6 वर्ष, शिवम 4 वर्ष को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद एक की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.


पीड़ित परिवार के पड़ोसी चंद्रभान ने बताया कि बीती रात सोते समय यह हादसा हुआ, जिसमें संजय का पूरा परिवार दब गया. इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. उन लोगों को गंभीर चोट आई हैं. खास बात यह है कि पात्र होने के बावजूद उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला, जबकि इस गांव को केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने गांव को गोद लिया है.


वहीं बबुरी में हुए हादसे के बाद पूर्व सांसद रामकिशुन यादव पीड़ित के घर और अस्पताल पहुंचे. उन्होंने शासन-प्रशासन से मुआवजा समेत पीड़ित को हर संभव मदद की मांग की है. उन्होंने यह भी कहा कि समय रहते इन परिवारों को आवास योजना का लाभ मिल जाता, तो उनकी जान जोखिम में न होती.

गौरतलब है कि जिले वासियों के लिए बरसात आफत बन गई है. बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है. शनिवार को भी धानापुर थाना के हिंगुतरगढ़ में मकान गिरने से कमली देवी (38) और बलुआ थाना के सर्वानंदपुर में कच्ची दीवार गिरने से रामदिहल यादव (48) की मौत हो गई थी, जबकि दर्जनों कच्चे मकान जमींदोज हो गए थे, जिसमें दबने से कई लोग घायल हुए थे.

इसे भी पढ़ें-UP Assembly Election 2022 : बाबू सिंह कुशवाहा का बीजेपी पर निशाना, कहा- भाजपा से सभी वर्ग त्रस्त

Last Updated : Oct 3, 2021, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details