चंदौली :जनपद में सकलडीहा तहलील क्षेत्र के किसानों ने गुरुवार को शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि बंधी प्रखंड के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. किसानों ने कहा कि यदि जल्द ही टूटी पुलिया का निर्माण नहीं किया गया तो वह बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे. दरअसल, जनपद के सकलडीहा तहलील क्षेत्र के कई गांवों में नहर का पानी भर गया है. इसकी वजह से किसानों की सैंकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि जनपद के लेहरा गांव से मनिहरा तक सिंचाई के लिए ड्रेन का निर्माण किया जा रहा है. बंधी प्रखंड के अधिकारियों व कर्मचारियों ने ड्रेन की खुदाई कराने के दौरान लेहरा-मनिहरा गांव के संपर्क मार्ग पर बनी पुलिया तोड़ दी थी. पुलिया की मरम्मत कराने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार प्रखंड के अधिकारियों से गुहार लगाई. इसके बाद भी जिम्मेंदार लोगों के कानों पर जूं नहीं रेंगी, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. लेहरा-मनिहरा गांव के मार्ग पर बनी पुलिया से सिंचाई के लिए गंगा नहर से पानी की सप्लाई होती है.