उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश समेत 5 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के चंदौली पुलिस ने दो इनामी समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इन शातिरों के पास से पांच तमंचे और कुछ कारतूस बरामद हुए हैं. इनमें से दो शातिर जनपद में हुई कई संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं. जिन पर पुलिस ने 15-15 हजार का इनाम भी घोषित किया था.

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस बदमाशों में मुठभेड़.

By

Published : Nov 9, 2019, 8:44 PM IST

चन्दौली: मुगलसराय कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ के बाद दो इनमियां समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन शातिर बदमाशों के पास से पांच तमंचे सहित कुछ कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई आगे की कार्रवाई में जुटी है.

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस बदमाशों में मुठभेड़.

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस बदमाशों में मुठभेड़
अयोध्या फैसले को लेकर मुगलसराय पुलिस चेकिंग अभियान चला रहा थी. इसी दौरान आरपीएफ कॉलोनी तिराहे के पास दो बाइकों पर सवार पांच युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

दो शातिर बदमाशों पर था 15-15 हजार का इनाम
गिरफ्तार शातिरों में से दो अभियुक्त सरफराज अली और ताराचंद पर 15-15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. इसके अलावा सभी बदमाशों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं. जिनकी पुलिस को पिछले काफी समय से तलाश थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details