उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुगलसरायः बिना अग्निशमन यंत्र के आग बुझाते नजर आए रेलकर्मी - mughalsarai news

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर शार्ट सर्किट से बिजली की तारे जलने लगी इस घटना से लगभग एक घंटे तक प्लेटफार्म संख्या एक पर अंधेरा छाया रहा. इतने महत्वपूर्ण स्टेशन पर अग्निशमन की लचर व्यवस्था के लिए जिम्मेदार कौन है ?

शार्ट सर्किट से लगी आग

By

Published : Jun 7, 2019, 4:29 PM IST

मुगलसरायः पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित फीटर रूम में ग़ुरूवार की रात शार्ट सर्किट से बिजली की तारे जलने लगे. हद तो तब हो गई जब मौके पर बिना अग्निसमन यंत्र के पहुंचे रेलकर्मी नीचे से छत की ओर बालू फेंककर आग बुझाने में जुट गए.

शार्ट सर्किट से लगी आग.


क्या है पूरा मामलाः

  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित फीटर रूम में गुरूवार की रात शार्ट सर्किट से तारे जलने लगे.
  • शार्ट सर्किट से स्टोर रूम में रखा कबाड़ भी जलने लगा.
  • आग चलते प्लेटफार्म संख्या एक की बत्ती गुल हो गई.
  • सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने आग को बुझा दिया, लेकिन तारो में आग सुलगती रही.
  • घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन पर मौजूद रेलवे के बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे
  • अग्निशमन यंत्र के बगैर मौके पर आए रेलकर्मी नीचे से तारों पर बालू फेंक आग बुझाने में जुटे गए.
  • घटना के दौरान किसी भी रेलकर्मी के पास अग्निशमन यंत्र नहीं मौजूद था.
  • आग बुझाने के तरीके से स्टेशन पर अग्निशमन की व्यवस्था सवालों के घेरे में हैे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details