मुगलसरायः पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित फीटर रूम में ग़ुरूवार की रात शार्ट सर्किट से बिजली की तारे जलने लगे. हद तो तब हो गई जब मौके पर बिना अग्निसमन यंत्र के पहुंचे रेलकर्मी नीचे से छत की ओर बालू फेंककर आग बुझाने में जुट गए.
शार्ट सर्किट से लगी आग.