चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित बंधन बैंक में आग लग गई. बैंक बंद होने के चलते धुंआ निकलने पर लोगों ने इसकी सूचना फायर विभाग को दी. मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. इस दौरान बैंक में रखे इलेक्ट्रॉनिक आइटम समेत लाखों का सामान जल चुका था. हालांकि बैंक भवन अग्निशमन के मानक के अनुरुप नहीं बना था और विभाग की तरफ से नोटिस भी दी गई है.
चंदौली: बंधन बैंक में लगी आग, लाखों का सामान जला - मुगलसराय न्यूज
जनपद के कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित बंधन बैंक में आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. इस दौरान बैंक में रखी इलेक्ट्रॉनिक आइटम समेत लाखों के सामान जलकर खाक हो गए.
दरअसल, मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित बंधन बैंक का है. शाम को अचानक बैंक से धुआं निकलता हुआ दिखा. इसके बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना फायर विभाग को दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने पीछे के दरवाजे से अंदर एंट्री की तो देखा पूरा ऑफिस धुएं के गुबार से भरा हुआ था. फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन धुंए का गुबार होने की वजह कामयाब नहीं हो सके और बाहर आ गए. दोबारा फायर टेंडर की मदद से अग्निशमन विभाग की टीम किसी तरह अंदर घुसी. इसके बाद अंदर जल रहे कम्प्यूटर सिस्टम और पंखा, एसी में लगी आग पर छिड़काव कर काबू पाया.
अग्निशमन विभाग के इंचार्ज नागेंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिक तौर पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. मौके पर अग्निशन के प्राथमिक उपकरण तो मिले, लेकिन जिस तरह से बिल्डिंग बनी है. उसको लेकर के विभाग के लोगों का कहना है कि पूर्व में ही इन सभी लोगों को नोटिस दी जा चुकी है. कॉमर्शियल बिल्डिंग होने के बावजूद अग्निशमन का कोई भी खास इंतेजाम नहीं किया गया था. समय रहते फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. इस घटना में दो कम्प्यूटर, वाल फैन समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गए.