उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेडीमेड कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान - fire in a clothes shop in chandauli

चन्दौली के दक्षिणी बाजार में स्थित सिंह रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों का माल खाक हो गया. वहीं सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम और स्थानीय लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.

रेडीमेड कपड़े की दुकान में लगी आग
रेडीमेड कपड़े की दुकान में लगी आग

By

Published : Mar 4, 2021, 2:18 PM IST

चन्दौली : जिले में सैयदराजा के दक्षिणी बाजार में स्थित सिंह रेडीमेड कपड़े की दुकान में बुधवार को आग लगने से लाखों का माल खाक हो गया. वहीं आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम और स्थानीय लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.

ये है पूरा मामला

दरअसल सैयदराजा नगर पंचायत स्थित दक्षिणी बाजार में सिंह रेडीमेड स्टोर में बिजली की शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि आग पर काबू पाने में फायर बिग्रेड की टीम को घंटो लग गए. घटना उस समय हुई जब दुकानदार दुकान बंद कर घर जा चुका था. इसी दौरान दुकान में आग लग गई. वहीं स्थानीय लोगों ने दुकानदार को इसकी सूचना दी. आनन-फानन में दुकान मालिक मौके पर पहुंच कर शटर खोलने का प्रयास किया. लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि शटर नहीं खुल सका. जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच कर किसी तरह आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक सबकुछ खाक हो चुका था.

लाखों का माल जलकर खाक

इस संबंध में दुकानदार बलविंदर सिंह ने बताया कि बीती देर रात दुकान में लगे मीटर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से ये हादसा हुआ. वहीं प्लास्टिक और लकड़ी की बनी रैक में आग पकड़ ली थी. रेडीमेड कपड़ों का पूरा स्टॉक जल गया है. जिसमें करीब 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details