उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

किराना दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

By

Published : Feb 13, 2021, 2:27 PM IST

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में एक किराना व्यवसायी की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.

चंदौली में किराना दुकान में लगी आग
चंदौली में किराना दुकान में लगी आग

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शाहकुटी काली महाल मार्ग पर स्थित एक किराना व्यवसायी की दुकान में शनिवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. दुकान से तेज आग की लपटें निकलता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया जा सका. इस दौरान आग की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल भी जलकर गई.

थोक व्यवसायी की दुकान में लगी आग
दरअसल, सैयदराजा निवासी विकास गुप्ता का शाहकुटी स्थित काली महाल मार्ग पर किराना का बड़ा कारोबार है. जहां बाला जी ट्रेडर्स के नाम से किराना की थोक दुकान और गोदाम है. इसके अलावा एक डिटर्जेंट कंपनी के डीलरशिप भी है.

20 लाख के नुकसान का अनुमान
शनिवार की सुबह तड़के आग लगी से पूरा गोदाम धू-धूकर जल गया. अनुमान के अनुसार इस घटना में 20 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details