चंदौली:मुगलसराय के जीटी रोड स्थित अवतार हीरो बाइक के शो रूम में भीषण आग लग गई है. आग लगी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई. फायर टेंडर की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस आग लगी की घटना में करीब 5 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी बताई जा रही है.
दरअसल, सोमवार की दोपहर करीब 4 बजे जीटी रोड स्थित अवतार हीरो एजेंसी से धुंआ उठता दिखा. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग की लपटें बाहर की बाहर आने लगी. आग की लपटें देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने तत्काल मुगलसराय फायर ब्रिगेड को सूचित किया. साथ ही पुलिस को भी घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. लेकिन आग एजेंसी के पीछे हिस्से सर्विस सेंटर व अन्य स्पेयर्स पार्ट्स गोदाम की तरफ लगा था. जिससे सकरी गलियों के चलते गाड़ी अंदर नहीं जा सकी.
जिसके बाद फायर टेंडर की मदद से अग्निशमन कर्मी और पुलिस की टीम पाइप के जरिये किसी तरह अंदर तक पहुंची और आग पर काबू किए जाने का प्रयास किया. एक तरफ आग बुझाने के प्रयास के बावजूद दूसरी तरफ वर्क शाप, स्पेयर पार्ट्स, मोबिल आदि सामान होने के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. जिसके बाद वाराणसी समेत जिले के अन्य हिस्सों से गाड़ियां बुलाई गई. तमाम प्रयासों के बाद करीब 4 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.