उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Chandauli news: बाइक एजेंसी में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - chandauli latest news

उत्तर प्रदेश के जिले चंदौली के जीटी रोड स्थित अवतार हीरो बाइक के शो रूम में अचानक भीषण आग लग गई. जिसके चलते मौके पर ही अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

Chandauli news
Chandauli news

By

Published : Apr 3, 2023, 8:46 PM IST

अवतार हीरो बाइक के शो रूम में लगी आग

चंदौली:मुगलसराय के जीटी रोड स्थित अवतार हीरो बाइक के शो रूम में भीषण आग लग गई है. आग लगी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई. फायर टेंडर की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस आग लगी की घटना में करीब 5 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी बताई जा रही है.

दरअसल, सोमवार की दोपहर करीब 4 बजे जीटी रोड स्थित अवतार हीरो एजेंसी से धुंआ उठता दिखा. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग की लपटें बाहर की बाहर आने लगी. आग की लपटें देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने तत्काल मुगलसराय फायर ब्रिगेड को सूचित किया. साथ ही पुलिस को भी घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. लेकिन आग एजेंसी के पीछे हिस्से सर्विस सेंटर व अन्य स्पेयर्स पार्ट्स गोदाम की तरफ लगा था. जिससे सकरी गलियों के चलते गाड़ी अंदर नहीं जा सकी.

जिसके बाद फायर टेंडर की मदद से अग्निशमन कर्मी और पुलिस की टीम पाइप के जरिये किसी तरह अंदर तक पहुंची और आग पर काबू किए जाने का प्रयास किया. एक तरफ आग बुझाने के प्रयास के बावजूद दूसरी तरफ वर्क शाप, स्पेयर पार्ट्स, मोबिल आदि सामान होने के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. जिसके बाद वाराणसी समेत जिले के अन्य हिस्सों से गाड़ियां बुलाई गई. तमाम प्रयासों के बाद करीब 4 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

एजेंसी के मालिक अवतार सिंह ने बताया कि सोमवार होने की वजह से एजेंसी बंद था. जिसके चलते जानकारी देर हुई. आग शो रूम के पिछले हिस्से में लगी थी. जहां वर्क शाप, स्पेयर पार्ट्स, मोबिल, शीट कवर समेत अन्य सामान रखे हुए. जो शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग की चपेट में आने से भीषण आग में तब्दील हो गया. इसमें 4 से 5 लाख का सामान जलकर खाक हो गया.

डीएसपी अनिरुद सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर अवतार हीरो बाइक शो रूम के पिछले भाग में अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. आग भयानक रूप ले चुकी थी. जिसके चलते वाराणसी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ गई. आग की वजह और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-हैंडपंप लगाने को लेकर 2 परिवारों में हुई जमकर मारपीट, बुजुर्ग की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details