उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नमकीन फैक्ट्री के बॉइलर में लगी आग, फैक्ट्री कर्मियों ने खुद को कमरे में बंद कर अपने आप को बचाया - ईटीवी भारत न्यूज

चंदौली के बखरा गांव में एक नमकीन फैक्ट्री में आग लग गई. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

नमकीन फैक्ट्री में लगी आग
नमकीन फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : Nov 29, 2021, 8:04 PM IST

चंदौली: सोमवार को जिले के बखरा गांव में एक नमकीन फैक्ट्री में आग लग गई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को मेनगेट बंद होने के चलते घंटो इंतजार करना पड़ा. इसके बाद सीढ़ी की मदद से फैक्ट्री परिसर में घुसकर कर आग पर काबू पाया गया. वहीं जानकारी के मुताबिक नमकीन फैक्ट्री एक बीजेपी नेता की बताई जा रही है.

बता दें कि बखरा गांव में स्थित एक नमकीन फैक्ट्री के भट्टी से जुड़ी तेल की टंकी (बॉइलर) में आग लग गई. आग लगने से वहां तैनात कर्मियों व आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. इस दौरान फैक्ट्री मालिक ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बजाय फैक्ट्री का मेन गेट बंद कर दिया. लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम राहत व बचाव के लिए मौके पर पहुंच गई. लेकिन गेट बंद होने के चलते अंदर दाखिल नहीं हो सके.

नमकीन फैक्ट्री में लगी आग
काफी इंतजार के बाद जानमाल की हानि की आशंका को देखते हुए ग्रामप्रधान की मौजूदगी में फायर ब्रिगेड की टीम सीढ़ी के जरिए फैक्ट्री के अंदर घुसी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया. इस दौरान वहां मौजूद फैक्ट्री कर्मियों ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था.
नमकीन फैक्ट्री में लगी आग

यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार का पुल: बसपा शासन काल में बना कोलाघाट पुल का बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिरा

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री संचालक दबंग किस्म का व्यक्ति है. वो वर्तमान में बीजेपी में युवा मोर्चा का नियमताबाद मंडल अध्यक्ष है. उसने अवैध तरीके से रिहायसी इलाके में नमकीन फैक्ट्री लगाई है. इससे यहां खेती के साथ लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. साथ ही अनहोनी का डर भी लगा रहता है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नमकीन फैक्ट्री के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से फैक्ट्री को रिहायशी इलाके से स्थानांतरित करने की मांग की.

मामले में फायर ब्रिगेड अधिकारी मुन्नी सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद बॉयलर में लगी आग को बुझाया गया. बताया कि फैक्ट्री संचालक ने गेट नहीं खोला. मजबूरन बाहर से ही किसी तरह आग पर काबू पाया गया. किन परिस्थितियों में आग लगी है, पुलिस इसकी जांच करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details