उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओवरब्रिज की रेलिंग से टकराने पर ट्रक में लगी भीषण आग, चालक-कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान - ट्रक बेकाबू होकर रेलिंग से टकरा गया

चंदौली स्थित नेशनल हाईवे पर एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई. हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर ने किसी तरह ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. ट्रक सामान लेकर अंबाला से पटना जा रहा था. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

etv bharat
ट्रक में लगी भीषण आग

By

Published : Mar 27, 2022, 2:22 PM IST

चंदौली:मुख्यालय स्थित नेशनल हाईवे पर एक ट्रक में भीषण आग लग गई. हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर ने किसी तरह ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. ट्रक सामान लेकर अंबाला से पटना जा रहा था. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गांड़ी मौके पर पहुंची. लेकिन गांड़ी में पानी की कमी के चलते आग बुझाने में असफल रही. बाद में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

चंदौली के नेशनल हाईवे पर रविवार की दोपहर की घटना है. जहां नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज पर ट्रक बेकाबू होकर रेलिंग से टकरा गया. करीब 20 मीटर तक घसिटने के कारण ट्रक के केबिन में आग लग गई. इससे हाइवे की दोनों पटरियों पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. साथ ही अटल सेतू पर पुलिस ने भी वाहनों की आवाजाही सुरक्षा के लिहाज से रोक दी गई.

स्मारक पीएफ घोटालाः Bank of Baroda का मैनेजर गिरफ्तार

चंदौली कोतवाली पुलिस ने हाइवे पर बंद यातायात को बहाल किया. उसके बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हाइवे से हटाया. लेकिन इस दौरान गर्मी की पहली आग में ही फायर ब्रिगेड की पोल खुल गई है. गाड़ी में पानी की कमी के चलते आग बुझाने में असफल रही. बाद में फिर से मौके पर पहुंच कर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details