चन्दौली. सैयदराजा थाना क्षेत्र के बनसिंगपुर गांव में बीजेपी बूथ प्रभारी से मारपीट मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक और सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. घटना की जानकारी होने के बाद सैयदराजा से बीजेपी विधायक सुशील सिंह तब तक थाने में डटे रहे जब तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया. पूरा मामला रविवार देर शाम बनसिंगपुर रनिया गांव का है जहां ग्रामीणों ने बूथ प्रभारी दिग्विजय पांडेय को डायरी व पैसे के साथ पकड़ने का आरोप लगाया था.
ग्रामीणों व बीजेपी बूथ प्रभारी में मारपीट का मामला सामने आया है. सूचना के बाद सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू व उनके समर्थक भी मौके पर पहुंचे. भाजपा के बूथ प्रभारी के पास मौजूद डायरी को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही सूचना देकर सैयदराजा पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया. उक्त घटना के बाद विधायक सुशील सिंह ने सैयदराजा थाना पहुंचकर सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू समेत उनके साथियों पर मुकदमा कायम करने के लिए अड़ गए.