उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू के खिलाफ एफआईआर दर्ज, बीजेपी बूथ प्रभारी से मारपीट का आरोप

चंदौली के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू के बीजेपी बूथ प्रभारी से मारपीट की बात सामने आई है. इसे लेकर बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने सपा प्रत्याशी समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

ETV BHARAT
सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू

By

Published : Mar 7, 2022, 1:48 PM IST

चन्दौली. सैयदराजा थाना क्षेत्र के बनसिंगपुर गांव में बीजेपी बूथ प्रभारी से मारपीट मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक और सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. घटना की जानकारी होने के बाद सैयदराजा से बीजेपी विधायक सुशील सिंह तब तक थाने में डटे रहे जब तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया. पूरा मामला रविवार देर शाम बनसिंगपुर रनिया गांव का है जहां ग्रामीणों ने बूथ प्रभारी दिग्विजय पांडेय को डायरी व पैसे के साथ पकड़ने का आरोप लगाया था.

ग्रामीणों व बीजेपी बूथ प्रभारी में मारपीट का मामला सामने आया है. सूचना के बाद सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू व उनके समर्थक भी मौके पर पहुंचे. भाजपा के बूथ प्रभारी के पास मौजूद डायरी को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही सूचना देकर सैयदराजा पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया. उक्त घटना के बाद विधायक सुशील सिंह ने सैयदराजा थाना पहुंचकर सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू समेत उनके साथियों पर मुकदमा कायम करने के लिए अड़ गए.

सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू

यह भी पढ़ेंः बसपा के फर्जी लेटर से प्रत्याशी के खिलाफ अपील, बसपा ने समर्थकों को किया सावधान

बताया जाता है कि बूथ प्रभारी को मतदाताओं को पैसा और शराब बांटने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई की गई थी. बूथ प्रभारी के पास से डायरी मिलने का दावा किया गया जिसमें उन मतदाताओं के नाम लिखे थे जिन्हें पैसा देना था या दिया जा चुका था. मारपीट के दौरान सपा प्रत्याशी मनोज सिंह भी मौजूद थे.

इस दौरान उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई. भुक्तभोगी की तहरीर पर मनोज सिंह डब्लू सहित अरविंद यादव, रईस यादव, रीशू यादव, गोविंद यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. वहीं, सैयदराजा के लोग पुलिस की कार्यवाई से बेहद खफा दिखे. उनका आरोप था कि पुलिस कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रयास करती तो इस तरह की घटनाएं चुनाव के दौरान नहीं हो पातीं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details