चंदौली: कोरोना संक्रमितों को ठीक करने के नाम पर निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों को लूटने के मामले में सीएमओ डॉ. वीपी द्विवेदी ने निजी अस्पताल संचालकों को सख्त निर्देश दिया है. सीएमओ ने बताया कि निजी अस्पतालों की ओर से कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही की शिकायतें मिल रही हैं. यदि गंभीर मरीजों को रेफर कर पल्ला झाड़ने की शिकायत मिली तो संबंधित अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
सीएमओ ने निजी अस्पतालों को दिए निर्देश
सीएमओ ने निर्देश दिया है कि निजी अस्पताल संचालक कोरोना मरीजों को भर्ती करने के बाद ठीक करके ही डिस्चार्ज करें. एक-दो दिन भर्ती कर पैसा लूटने के बाद हालत गंभीर होने पर पल्ला झाड़ने की शिकायत मिली तो अस्पताल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी. वहीं पंजीकरण भी रद्द कर दिया जाएगा.