उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पराली जलाने वाले 39 किसानों पर FIR

चंदौली में पराली जलाने वालों पर प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है. जिले में अब तक पराली जलाने के 61 मामले संज्ञान में आये है. जिसपर किसानों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

पराली.
पराली.

By

Published : Dec 4, 2020, 7:29 PM IST

चंदौली:धान का कटोरा कहे जाने वाले चंदौली जिले में पराली प्रबंधन नहीं होने से परेशान किसान नियमों का उल्लंघन करने से भी नहीं चूक रहे. जिले में पराली जलाने के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. जिले में अब तक पराली जलाने के 61 मामले संज्ञान में आये है. जिसपर किसानों के खिलाफ कार्रवाई की गई. साथ ही निगरानी के लिए जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई की गई है.

सकलडीहा और चंदौली में सबसे ज्यादा मामले
दरअसल, पराली जलाने पर निगरानी को लेकर शासन सेटेलाइट के जरिये निगरानी रख रही है. इसके अलावा कई संभागों में बांटकर कृषि विभाग व जिला प्रशासन निगरानी कर रहा है. जिसमें जिले के सदर और सकलडीहा तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पराली जलाने के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे है.

39 किसानों के खिलाफ FIR
इस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जिले भर के 39 किसानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मियों ने संबंधित थानों में पराली जलाने के आरोप में किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. इसके अलावा सभी के खिलाफ 2,500 प्रति एकड़ के हिसाब से जुर्माना भी लगाया गया है.

किसान और जिम्मेदारों पर की गई कार्रवाई
उपकृषि निदेशक राजीव कुमार भारती ने बताया कि लगातार पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसमें दोषी पाए गए 39 कृषकों के विरुद्ध एफआईआर और जुर्माने की कार्रवाई की गई. इसके अलावा दो लेखपाल के साथ ही कृषि विभाग के दस प्राविधिक सहायकों पर विभागीय कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details